बेंगलुरु : इंडिया रेड ने तीसरे दिन छह विकेट पर 345 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने 388 रन का विशाल स्कोर बनाकर इंडिया ग्रीन के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा. इंडिया ग्रीन ने पहली पारी में 231 रन बनाए थे.
उसे 38 रनों से हराया
पहली पारी में 231 रन बनाने वाली इंडिया ग्रीन की टीम अपनी दूसरी पारी में 39.5 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई और इंडिया रेड ने इस जीत से उसे 38 रनों से हरा दिया.
इंडिया ग्रीन के लिए उसकी दूसरी पारी में सिद्धेश लाड ने सर्वाधिक 42, अक्षत रेड्डी ने 33 और कप्तान फैज फजल ने 10 रन बनाए. इनके अलावा और कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. इंडिया रेड की ओर से अक्षय वखाड़े ने सर्वाधिक पांच, आवेश खान ने तीन और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया.
अभिमन्यु ईश्वरण को मैन ऑफ द मैच मिला
इससे पहले, इंडिया रेड ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 345 रन से आगे खेलना शुरू किया. आदित्य सरवाटे ने 30 और जयदेव उनादकट ने अपनी पारी को 10 रन आगे बढ़ाया. सरवाटे 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि उनादकट 30 रन बनाकर नाबाद लौटे. आवेश खान ने 12 रनों का योगदान दिया.
इंडिया ग्रीन की ओर से अंकित राजपूत और धर्मेद्रसिंह जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके अलावा तनवीर उल हक ने दो और मयंक मारकंडे तथा ध्रुव शौरी को एक-एक विकेट मिला. मैच में 153 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इंडिया रेड के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.