नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी डे-नाइट टेस्ट मैच में शॉ दूसरी गेंद खेल रहे थे और उन्होंने मिशेल स्टार्क की इनस्विंगर पर ड्राइव करने की कोशिश की, इस दौरान उनके बल्ले और पैड में गैप रहा और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा ले कर स्टम्प में जा लगी.
-
Mitchell Starc discusses his dream start to the Test summer!@alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/QqxUB2jxag
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mitchell Starc discusses his dream start to the Test summer!@alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/QqxUB2jxag
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020Mitchell Starc discusses his dream start to the Test summer!@alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/QqxUB2jxag
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
इससे पहले शॉ दोनों अभ्यास मैच में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए थे. उन्होंने अभ्यास मैचों की चार पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए. इसी कारण गावस्कर और बॉर्डर ने शॉ की तकनीक पर सवाल खड़े किए थे और उन्हें शॉट सेलेक्शन, डिफेंस पर काम करने के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर संभलकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी.
बीते कुछ महीनों से शॉ लगातार विफल हो रहे हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कुछ मैचों के लिए अंतिम-11 से बाहर भी कर दिया था. दिल्ली के साथ अपनी आखिरी सात पारियों में शॉ तीन बार शून्य पर आउट हुए और सिर्फ एक बार ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में समस्या ये है कि आप हर गेंद पर ड्राइव नहीं मार सकते क्योंकि गेंद वहां थोड़ा ज्यादा उछाल लेती है. आपको इस बात को लेकर काफी आश्वस्त होना होता है कि आप किस गेंद को खेलना चाहते हैं और किस गेंद को नहीं. आपको कई गेंदों को छोड़ना होता है. कई ऐसी गेंदें होती हैं कि आप भारत में ड्राइव कर सकते हैं, लेकिन उन पर ऑस्ट्रेलिया में ड्राइव नहीं कर सकते क्योंकि वहां उछाल ज्यादा रहता है."
जाफर को भी 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर परेशानी हुई थी. ये उनका भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा था.
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उन्हें जल्दी इस बात को समझना होगा कि वो लगातार अपने शॉट्स नहीं खेल सकते और उन्हें अपने वर्टिकल शॉट्स को लेकर सावधान रहना होगा. उन्हें अपने शरीर के पास से शॉट्स खेलने होंगे और तकनीक को मजबूत करना होगा. हालांकि अभी सिर्फ एक पारी हुई है. अगर वो उसमें अच्छा करते तो लोग उनकी तारीफ करते लेकिन हां उन्हें अपनी तकनीक को मजबूत करने की जरूरत है."
कोरोना संक्रमण के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री के दौरान ही शॉ के आउट होने के तरीके की भविष्यवाणी कर दी थी. शॉ ठीक उसी तरह आउट हुए जिस तरह पोंटिंग ने बताया था- बैट और पैड के बीच गैप. पोंटिंग ने आईपीएल के पहले हाफ के दौरान कहा था कि शॉ अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं. वो ऑफ स्टम्प की तरफ जाकर अपने आप को लेग स्टम्प पर रन करने का मौका दे रहे हैं. इससे फायदा हुआ था क्योंकि शॉ ने दो अर्धशतक बनाए थे लेकिन इसके बाद वह फॉर्म खो बैठे. न्यूजीलैंड दौरे पर भी शॉ का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने 16, 14, 54 और 14 रनों की पारियां खेली थीं.