ETV Bharat / sports

क्राइस्टचर्च टेस्ट, दूसरा दिन: गेंदबाजों ने भारतीय टीम को दिलाई वापसी, न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन - शमी

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए है.

NZvsIND
NZvsIND
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:17 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:48 AM IST

क्राइस्टचर्च: दुसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. न्यूजीलैंड को पांचवा झटका हैनरी निकोल्स के रुप में लगा. शमी ने उनका विकेट लिया. न्यूजीलैंड अभी भी भारत से 100 रन पीछे है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट टॉम ब्लंडेल (30) के रुप में गिरा. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा. इसके तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने केन विलियमसन (3) को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. रॉस टेलर (15) एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए. उन्हें जड़ेजा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद शमी ने लॉथम (52) और निकोल्स (14) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

इससे पहले रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई थी.

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दिन के चायकाल के बाद पांच विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया.मेहमान टीम को छठा झटका 197 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (54) के रूप में लगा. पुजारा ने 140 गेंदों पर छह चौके लगाए. भारतीय टीम ने इसके कुछ देर बाद ही 207 के स्कोर पर ऋषभ पंत (12) के रूप में खोया.

टॉम लाथम
टॉम लाथम का भारत के खिलाफ पहली पारी में प्रदर्शन

इसके बाद उसने अपना आठवां विकेट इसी स्कोर पर उमेश यादव (0)के रूप में और नौवां विकेट 216 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा(9)के रूप में तथा अंतिम विकेट 242 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (16) के रूप में गंवाया,

उनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से विफल रहे. कोहली ने 23 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और केवल तीन ही रन बनाए.

कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया. साउदी ने अंतरराष्टीय क्रिकेट में 10वीं बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कोहली को तीन बार टेस्ट में छह बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया है। साउदी ने इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान कोहली के बल्ले से हाल के समय में रन नहीं निकल पा रहे है. कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है. भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट में केवल दो और 19 रन ही बनाए थे. कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक पिछले साल कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन का भारत के खिलाफ पहली पारी में प्रदर्शन

कोहली के अलावा ओपनर पथ्वी शॉ ने 64 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 54, मयंक अग्रवाल ने 11 गेंदों पर सात, अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर सात और हनुमा विहारी ने 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से काइज जेमिंसन ने सर्वाधिक पांचए, साउदी और टेंट बोल्ट ने दो जबकि नील वेगनर ने एक विकेट हासिल किया.

क्राइस्टचर्च: दुसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है. न्यूजीलैंड को पांचवा झटका हैनरी निकोल्स के रुप में लगा. शमी ने उनका विकेट लिया. न्यूजीलैंड अभी भी भारत से 100 रन पीछे है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट टॉम ब्लंडेल (30) के रुप में गिरा. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा. इसके तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह ने केन विलियमसन (3) को आउट कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई. रॉस टेलर (15) एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए. उन्हें जड़ेजा ने पवेलियन भेजा. इसके बाद शमी ने लॉथम (52) और निकोल्स (14) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

इससे पहले रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी गेंदबाजों के कहर के आगे अपनी पहली पारी में 242 रनों पर ढेर हो गई थी.

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दिन के चायकाल के बाद पांच विकेट पर 194 रन से आगे खेलना शुरू किया.मेहमान टीम को छठा झटका 197 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (54) के रूप में लगा. पुजारा ने 140 गेंदों पर छह चौके लगाए. भारतीय टीम ने इसके कुछ देर बाद ही 207 के स्कोर पर ऋषभ पंत (12) के रूप में खोया.

टॉम लाथम
टॉम लाथम का भारत के खिलाफ पहली पारी में प्रदर्शन

इसके बाद उसने अपना आठवां विकेट इसी स्कोर पर उमेश यादव (0)के रूप में और नौवां विकेट 216 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा(9)के रूप में तथा अंतिम विकेट 242 के स्कोर पर मोहम्मद शमी (16) के रूप में गंवाया,

उनके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से विफल रहे. कोहली ने 23 मिनट तक क्रीज पर समय बिताया, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और केवल तीन ही रन बनाए.

कोहली को टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया. साउदी ने अंतरराष्टीय क्रिकेट में 10वीं बार कोहली को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने कोहली को तीन बार टेस्ट में छह बार वनडे और एक बार टी-20 में आउट किया है। साउदी ने इसके साथ ही सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने का रिकॉर्ड बना लिया है.

रन मशीन के नाम से मशहूर कप्तान कोहली के बल्ले से हाल के समय में रन नहीं निकल पा रहे है. कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी है. भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट में केवल दो और 19 रन ही बनाए थे. कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक पिछले साल कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन का भारत के खिलाफ पहली पारी में प्रदर्शन

कोहली के अलावा ओपनर पथ्वी शॉ ने 64 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के सहारे 54, मयंक अग्रवाल ने 11 गेंदों पर सात, अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर सात और हनुमा विहारी ने 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 55 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से काइज जेमिंसन ने सर्वाधिक पांचए, साउदी और टेंट बोल्ट ने दो जबकि नील वेगनर ने एक विकेट हासिल किया.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.