ETV Bharat / sports

भारतीय फैन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम का उड़ाया मजाक, स्टेन ने दिया करारा जवाब

डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम का मजाक उड़ाने वाले फैन को जवाब देते हुए कहा है कि, ' तब तो यह लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए.'

डेल स्टेन
डेल स्टेन
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:22 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड पर सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है.

मेजबान टीम ने फाफ डु प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

इस जीत के बाद स्टेन ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है.

  • Well done to the Proteas!
    Mark and Faf seem to have put together a team that looks hungry, has fight, but above all look menacing with real intent towards their skill.
    All characteristics that I grew up with when I played under Smith and co.
    Gr8 to see the boys back! #proteas

    — Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर एक भारतीय प्रशंसक ने लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है.

इस पर स्टेन ने लिखा कि तब तो यह लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए.

स्टेन ने लिखा, "अगर ऐसा है तो फिर भारत को उसके घर में मिली जीत को भी काउंट नहीं किया जाना चाहिए. और फिर मूर्ख आदमी, भगवान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."

  • I guess India in India also doesn’t count then either...
    And just by the way, God has nothing to do with this. Idiot

    — Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच हार के बाद जीत का खाता खोला और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार अपनी झोली में कुछ अंक डाले.

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड पर सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है.

मेजबान टीम ने फाफ डु प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

इस जीत के बाद स्टेन ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है.

  • Well done to the Proteas!
    Mark and Faf seem to have put together a team that looks hungry, has fight, but above all look menacing with real intent towards their skill.
    All characteristics that I grew up with when I played under Smith and co.
    Gr8 to see the boys back! #proteas

    — Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर एक भारतीय प्रशंसक ने लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है.

इस पर स्टेन ने लिखा कि तब तो यह लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए.

स्टेन ने लिखा, "अगर ऐसा है तो फिर भारत को उसके घर में मिली जीत को भी काउंट नहीं किया जाना चाहिए. और फिर मूर्ख आदमी, भगवान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."

  • I guess India in India also doesn’t count then either...
    And just by the way, God has nothing to do with this. Idiot

    — Dale Steyn (@DaleSteyn62) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच हार के बाद जीत का खाता खोला और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार अपनी झोली में कुछ अंक डाले.

Intro:Body:

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंग्लैंड पर सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है.



मेजबान टीम ने फाफ डु प्लेसिस और नए मुख्च कोच मार्क बाउचर की देखरेख में इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 



इस जीत के बाद स्टेन ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है.



इस पर एक भारतीय प्रशंसक ने लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है.



इस पर स्टेन ने लिखा कि तब तो यह लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए.



स्टेन ने लिखा, "अगर ऐसा है तो फिर भारत को उसके घर में मिली जीत को भी काउंट नहीं किया जाना चाहिए. और फिर मूर्ख आदमी, भगवान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."



दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच हार के बाद जीत का खाता खोला और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार अपनी झोली में कुछ अंक डाले. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.