ETV Bharat / sports

हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक: कोच डब्ल्यूवी रमन - भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन

कोच डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी. इसके साथ ही रमन ने कहा कि अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं तो सुपरस्टार बन जाएंगी.

WV Raman
WV Raman
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:34 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन को लगता है कि उनकी टीम 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम का कारनामा दोहराने की क्षमता रखती है.

भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी. रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी.

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
महिला टी20 विश्व कप

भारतीय महिला टीम ने कभी भी आईसीसी ट्रॉफी हासिल नहीं की है. रमन ने कहा, 'निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी. उन्होंने 2017 विश्व कप में (उप विजेता रहकर) और 2018 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल में पहुंचकर) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद से टीम में फिटनेस, मैदान पर चपलता और बल्लेबाजी रवैये में काफी सुधार हुआ है.'

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
कोच डब्ल्यूवी रमन

उन्होंने कहा, 'पिछले छह महीनों में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. जब मैं टीम से जुड़ा था, तब को देखते हुए टीम थोड़ी बेहतर और संतुलित हुई है. इन खिलाड़ियों के पास इस विश्व कप में काफी बढ़िया मौका है.'

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
शेड्यूल

रमन ने कहा कि अगर भारत खिताब जीत लेता है तो इससे देश में महिला क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, 'अगर वे ऐसा कर लेती हैं तो वे शायद वही कर लेंगी जो कपिल देव की विश्व कप विजेता टीम ने 1983 में भारतीय क्रिकेट के लिए किया था. और अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं तो सुपरस्टार बन जाएंगी.'

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
भारतीय महिला टीम

भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए रमन ने कहा, 'बल्लेबाजी निश्चित रूप से अच्छी है. वे तकनीकी रूप से अच्छी होने के साथ निडरता से बल्लेबाजी करती हैं. वे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलती हैं और काफी आत्मविश्वास से भरी हैं.'

नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन को लगता है कि उनकी टीम 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में कपिल देव की अगुआई वाली विश्व कप विजेता टीम का कारनामा दोहराने की क्षमता रखती है.

भारतीय महिला टीम 21 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपना अभियान शुरू करेगी. रमन ने कहा कि हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में एक होगी.

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
महिला टी20 विश्व कप

भारतीय महिला टीम ने कभी भी आईसीसी ट्रॉफी हासिल नहीं की है. रमन ने कहा, 'निश्चित रूप से टीम प्रबल दावेदारों में से एक होगी. उन्होंने 2017 विश्व कप में (उप विजेता रहकर) और 2018 टी20 विश्व कप (सेमीफाइनल में पहुंचकर) में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया था. इसके बाद से टीम में फिटनेस, मैदान पर चपलता और बल्लेबाजी रवैये में काफी सुधार हुआ है.'

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
कोच डब्ल्यूवी रमन

उन्होंने कहा, 'पिछले छह महीनों में टीम अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. जब मैं टीम से जुड़ा था, तब को देखते हुए टीम थोड़ी बेहतर और संतुलित हुई है. इन खिलाड़ियों के पास इस विश्व कप में काफी बढ़िया मौका है.'

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
शेड्यूल

रमन ने कहा कि अगर भारत खिताब जीत लेता है तो इससे देश में महिला क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, 'अगर वे ऐसा कर लेती हैं तो वे शायद वही कर लेंगी जो कपिल देव की विश्व कप विजेता टीम ने 1983 में भारतीय क्रिकेट के लिए किया था. और अगर वे इस खिताब को जीत लेती हैं तो सुपरस्टार बन जाएंगी.'

WV Raman, Indian Womens Cricket Team, Women's T20 WC
भारतीय महिला टीम

भारतीय बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए रमन ने कहा, 'बल्लेबाजी निश्चित रूप से अच्छी है. वे तकनीकी रूप से अच्छी होने के साथ निडरता से बल्लेबाजी करती हैं. वे तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलती हैं और काफी आत्मविश्वास से भरी हैं.'

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.