एंटिगा: अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) के अर्धशतकों की मदद से भारत ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बना लिया.
जडेजा ने 112 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम के ऑलआउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई.
इससे पहले, भारत ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत ने 20 और रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी को तीन रन से आगे बढ़ाया.
टीम ने अपने कल के स्कोर में एक रन का ही इजाफा किया था कि पंत आउट हो गए, उन्होंने 24 रन बनाए और चार चौके लगाए. पंत के आउट होने के बाद जडेजा और ईशांत शर्मा (19) के बीच आठवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई.
-
India have been bowled out for 297 on day two of the first Test against West Indies!
— ICC (@ICC) August 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Lunch has now been taken, Kemar Roach the pick of the bowlers with four wickets.
Scorecard 👇 https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/BPf52whQgn
">India have been bowled out for 297 on day two of the first Test against West Indies!
— ICC (@ICC) August 23, 2019
Lunch has now been taken, Kemar Roach the pick of the bowlers with four wickets.
Scorecard 👇 https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/BPf52whQgnIndia have been bowled out for 297 on day two of the first Test against West Indies!
— ICC (@ICC) August 23, 2019
Lunch has now been taken, Kemar Roach the pick of the bowlers with four wickets.
Scorecard 👇 https://t.co/egvDo7fncD pic.twitter.com/BPf52whQgn
ईशांत ने 62 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने एक चौका लगाया. जडेजा ने इसके बाद जसप्रीत बुमराह (नाबाद 4) के साथ अंतिम विकेट के लिए 29 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को 297 रनों तक पहुंचाया.
भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 97 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 44, हनुमा विहारी ने 56 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32, मयंक अग्रवाल ने पांच, चेतेश्वर पुजारा ने दो और कप्तान विराट कोहली ने नौ रनों का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने चार, शेनन गेब्रियल ने तीन, रोस्टन चेज ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया.