हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच सिर्फ दोनों देशों के दर्शक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देखना पसंद करती है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होती है. विश्व कप में दोनों टीमें अब तक छह बार भिड़ चुकी हैं लेकिन एक बार भी पाकिस्तान ने भारत को नहीं हराया है.
हर बार टीम इंडिया विश्व कप के मैचों में पाकिस्तान पर फतह हासिल कर लेती है. भारतीय क्रिकेट फैंस इस बार भी इसी आस में बैठे है कि विश्व कप 2019 में भी टीम इंडिया ही पाकिस्तान को हराएगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम के फैंस का कहना है कि इस बार इतिहास बदलेगा. वे चैंपियंस ट्रॉफी को याद कर इंडिया को हराने की बातें कर रहे हैं.
बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर भारत ने अब तक 1992, 1996, 1999, 2003, 2011 और 2015 पाकिस्तान का सामना किया और हर बार पाकिस्तान को हराया है. आपको बता दें कि साल 1999 विश्व कप में वसीम अकरम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद अजहरुद्दीन की टीम इंडिया का मैच बेहद खास रहा था क्योंकि इसी मैच में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने विश्व कप के 1000 रन पूरे किए थे.आपको बता दें कि 8 जून 1999 को खेला गया ये मैच भी मैनचेस्टर में ही था जहां इस बार टीम इंडिया को पाकिस्तान से भिड़ना है. वो मैच भी काफी रोमांचक था. इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत ने छह विकेट खो कर 227 रन बनाए थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान 180 पर ही ऑलआउट हो गई थी. इस मैंच में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दी थी. इस मैच में मैन ऑफ द मैच वेंकटेश प्रसाद बने थे जिन्होंने पांच विकेट चटकाए थे.
बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में अपने 1000 रन पूरे किए थे. ऐसा करने वाले वे विश्व के तीसरे बल्लेबाज बने थे. उनसे पहले जावेद मियांदाद और विव रिचर्ड्स ने कारनाम किया था.1999 में खेले गए उस मैच में राहुल द्रविड़ ने 61 रनों की पारी और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 59 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जे श्रीनाथ ने तीन विकेट, वेंकटेश प्रसाद ने पांच विकेट और अनिल कुंबले ने दो विकेट लिए थे.वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन वे भारत को हराने में नाकामयाब रहे. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन इंजमाम उल हक (41) ने बनाए थे और सबसे ज्यादा विकेट्स वसीम अकरम (2) और अजहर महमूद(2) ने लिए थे.
बल्लेबाजी करते हुए इंजिमाम यह भी पढ़ें- 'कोई अगर-मगर नहीं, जीतेगी तो टीम इंडिया ही'
ऐसी थी दोनों टीमें-
भारत
सचिन तेंदुलकर, सदागोप्पन रमेश, राहुल द्रविड़, अजय जडेजा, मोहम्मद अजहरुद्दिन, रॉबिन सिंह, नयन मोंगिया, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद, देबाशीश मोहांते
पाकिस्तान
सईद अनवर, शाहिद अफरीदी, इजाज अहमद, सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, अजहर महमूद, मोईन खान, अब्दुल रज्जाक, वसीम अकरम (कप्तान), सक्लेन मुस्ताक, शोएब अख्तर
गौरतलब है कि इस बार भी मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी भारतीय टीम बाजी मारेगी या पाकिस्तानी टीम अपनी लगातार छह मैच हारने के बाद पहली जीत हासिल कर पाएगी.