हैदराबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म होने तक मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए है. इस मैच में रोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छक्कों की सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नाथन लायन की गेंद पर जबर्दस्त छक्का लगाकर यह खास मुकाम हासिल किया. यह उनका 224वां इंटरनेशनल छक्का था.
इस लिस्ट में 63 छक्कों के साथ इंग्लैंड के इयोन मोर्गन दूसरे स्थान पर हैं, जबकि तीसरे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कलम 61 छक्कों के साथ हैं.
इसके अलावा भारत के महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 60-60 छक्के लगा चुके हैं.
बता दें कि भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 338 रनों के जवाब में दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं.
स्टम्प्स की घोषणा तक कप्तान अजिंक्य रहाणे पांच और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन बनाए. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे गिल का यह पहला टेस्ट अर्धशतक है जिसके लिए उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का लगाया. रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए.