ब्रिस्बेन : स्टीव स्मिथ (55 रन) की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 276 रनों की बढ़त बना ली है. चौथे दिन दूसरे सत्र का अंत होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने सात विकेट खोकर 243 रन बना लिए है.
बारिश के कारण दूसरे सत्र का अंत जल्दी हो गया. टी ब्रेक तक पैट कमिंस दो रन और मिशेल स्टार्क एक रन बनाकर नाबाद थे. इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने तीन महत्वपूर्ण विकेट खोए.
-
🌧️🌧️🌧️
— ICC (@ICC) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It has started to drizzle at The Gabba and an early tea break has been taken.
Australia are 243/7, leading by 276 runs.#AUSvIND | https://t.co/oDTm209M8z pic.twitter.com/dwkQbWAvId
">🌧️🌧️🌧️
— ICC (@ICC) January 18, 2021
It has started to drizzle at The Gabba and an early tea break has been taken.
Australia are 243/7, leading by 276 runs.#AUSvIND | https://t.co/oDTm209M8z pic.twitter.com/dwkQbWAvId🌧️🌧️🌧️
— ICC (@ICC) January 18, 2021
It has started to drizzle at The Gabba and an early tea break has been taken.
Australia are 243/7, leading by 276 runs.#AUSvIND | https://t.co/oDTm209M8z pic.twitter.com/dwkQbWAvId
लंच ब्रेक के बाद स्टीव स्मिथ आउट हुए. वे 74 रन पर 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेल मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद कैमरून ग्रीन 37 रन बनाकर और कप्तान टिम पेन 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 21 रनों के साथ की. मार्कस हैरिस और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत की और टीम के लिए पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. हैरिस के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया. 82 गेंदों पर 38 रन बनाने वाले हैरिस को शार्दूल ठाकुर ने विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. स्कोर में दो रनों का ही इजाफा हुआ था और तभी वॉशिंगटन सुंदर ने वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनको अर्धशतक नहीं बनाने दिया.
भारत के लिए सिराज और ठाकुर ने अभी तक तीन-तीन विकेट लिए हैं, जबकि सुंदर को एक सफलता मिली है.
बता दें कि इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है. सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि मेलबर्न में भारत ने और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.