ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट मैच मेजबान टीम को नुकसान पहुंचाएगा: रिकी पोंटिंग

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 12:34 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट मैच मेजबान टीम को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन उन्होंने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में दिखाए गए संकल्प की भी प्रशंसा की.

Former Australia skipper Ricky Ponting
Former Australia skipper Ricky Ponting

सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी थी तो भारत के खिलाफ उसकी जीत उसके करीब दिख रही थी लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), टिकाऊ हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत के अरमानों पर पानी फेरते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. सीरीज 1-1 से बराबर है.

Team India
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

क्रिकेट डॉट कॉम ने पोंटिंग के हवाले से पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको भारत के द्वारा कल दोपहर और आज के दौरान उन्होंने जो दृढ़ निश्चय दिखाया है, उसके लिए उनको बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने जो संकल्प दिखाया, ऋषभ पंत शानदार थे. विहारी और अश्विन अभेद्य थे. उन्हें इसका पूरा श्रेय मिलता है.

अंतिम दिन ऋषभ पंत ने भी 97 रनों की जवाबी पारी खेली. भारतीय टीम में चोटों की लंबी लिस्ट को देखते हुए पोंटिंग ने कहा है कि पंत को अंतिम टेस्ट के लिए बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है, और रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में आ सकते हैं.

भारतीय टीम इस मैच में भी खिलाड़ियों को चोटों की वजह से मुश्किल में है ऐसे में उन्हें अगले मैच के लिए फिर से कुछ नए चेहरों को लाना होगा. अगर वे एक और बल्लेबाज के साथ खेलना चाहते है, तो वे उस बल्लेबाज को पांच नंबर पर खिला सकते है और ऋषभ छह नंबर पर रह सकते हैं और साहा सातवें नंबर पर आ सकता है.

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings : तीसरे नंबर पर खिसके विराट, अश्विन-बुमराह को भी हुआ इतने पायदान का नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 जनवरी से गाबा में चार मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टेस्ट में बढ़त हासिल होगी क्योंकि मेजबान टीम का ब्रिस्बेन में खराब रिकॉर्ड है.

सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी थी तो भारत के खिलाफ उसकी जीत उसके करीब दिख रही थी लेकिन मेहमान टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), टिकाऊ हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत के अरमानों पर पानी फेरते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. सीरीज 1-1 से बराबर है.

Team India
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

क्रिकेट डॉट कॉम ने पोंटिंग के हवाले से पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको भारत के द्वारा कल दोपहर और आज के दौरान उन्होंने जो दृढ़ निश्चय दिखाया है, उसके लिए उनको बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए. उन्होंने जो संकल्प दिखाया, ऋषभ पंत शानदार थे. विहारी और अश्विन अभेद्य थे. उन्हें इसका पूरा श्रेय मिलता है.

अंतिम दिन ऋषभ पंत ने भी 97 रनों की जवाबी पारी खेली. भारतीय टीम में चोटों की लंबी लिस्ट को देखते हुए पोंटिंग ने कहा है कि पंत को अंतिम टेस्ट के लिए बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है, और रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में आ सकते हैं.

भारतीय टीम इस मैच में भी खिलाड़ियों को चोटों की वजह से मुश्किल में है ऐसे में उन्हें अगले मैच के लिए फिर से कुछ नए चेहरों को लाना होगा. अगर वे एक और बल्लेबाज के साथ खेलना चाहते है, तो वे उस बल्लेबाज को पांच नंबर पर खिला सकते है और ऋषभ छह नंबर पर रह सकते हैं और साहा सातवें नंबर पर आ सकता है.

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings : तीसरे नंबर पर खिसके विराट, अश्विन-बुमराह को भी हुआ इतने पायदान का नुकसान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 जनवरी से गाबा में चार मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा. पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अंतिम टेस्ट में बढ़त हासिल होगी क्योंकि मेजबान टीम का ब्रिस्बेन में खराब रिकॉर्ड है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.