साउथैम्पटन : इंग्लैंड के लिए 2017 में पदार्पण करने वाले मलान इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप के 14 मैचों में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके है. वो टी20 क्रिकेट में शानदार लय में चल रहे है.
![batsman Dawid Malan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8694876_dawid.jpg)
पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 54 रन की नाबाद पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में 43 गेंद में 66 रन बनाए. इंग्लैंड ने इस मैच को दो रन से अपने नाम किया.
हुसैन ने कहा, ''वो टी20 क्रिकेट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करता है. टी20 ऐसा प्रारूप है जहां प्रदर्शन में निरंतररता बनाये रखना आसान नहीं है क्योंकि आपको तुरंत बड़ा शॉट खेलना होता है. वो अविश्वसनीय रूप से निरंतर प्रदर्शन कर रहा है.''
उन्होंने कहा, ''उसमें ये अच्छी बात है कि वह जरूरत से ज्यादा जोर से शॉट नहीं मारता है. आप कभी भी डेविड मलान को अंधाधुंध शॉट खेलते हुए नहीं देखेंगे. उनका शॉट पर अच्छा नियंत्रण है.''
![batsman Dawid Malan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8694876_malan-new.jpg)
इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शुक्रवार रात निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया. इंग्लैंड से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरूआत की. डेविड वॉर्नर(58) और कप्तान एरॉन फिंच (46) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े. आस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 160 रन तक ही पहुंच सकी.