लंदन : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पांच अगस्त से शुरू हो रहा है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते उत्तरी इंग्लैंड में और ग्रेटर मैनचेस्टर में सरकार ने शुक्रवार को पाबंदियां बढ़ा दी हैं.
स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने एक वेबसाइट से कहा कि सरकार से मिली जानकारी के आधार पर तय कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर संक्रमण एक दूसरे के घर जाने, लोगों को दोस्तों, रिश्तेदारों से मिलने के कारण हो रहा है.
एक वेबसाइट के मुताबिक ईसीबी ने कहा है कि वो सरकार की सलाह को मानना जारी रखेगा लेकिन जो प्रोटोकॉल लागू हैं, उनके आधार पर मैच खेला जा सकता है.
पाकिस्तान की टीम जून से इंग्लैंड में है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेला जाएगा. दूसरे मैच की शुरुआत 13 अगस्त से होगी जबकि सीरीज का आखिरी मैच 21 अगस्त से शुरू होगा.
-
The Pakistan pace attack looks 🔥
— ICC (@ICC) July 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Which of these men will have the biggest impact during the #ENGvPAK Tests? 👀 pic.twitter.com/Jr163mBLqc
">The Pakistan pace attack looks 🔥
— ICC (@ICC) July 31, 2020
Which of these men will have the biggest impact during the #ENGvPAK Tests? 👀 pic.twitter.com/Jr163mBLqcThe Pakistan pace attack looks 🔥
— ICC (@ICC) July 31, 2020
Which of these men will have the biggest impact during the #ENGvPAK Tests? 👀 pic.twitter.com/Jr163mBLqc
टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और एक सितंबर तक चलेगी। यह सीरीज पूरी तरह से ओल्ड ट्रेफर्ड पर खेली जाएगी. इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रही है. विंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट जीता और तीसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रन से हराकर विजडन ट्रॉफी जीती.