ETV Bharat / sports

लियम प्लंकेट ने किया खुलासा, पदार्पण टेस्ट में इस खिलाड़ी ने दी थी जान से मारने की धमकी - लियम प्लंकेट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट ने कहा कि काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वह डरहम के लिए खेलते थे. उन्होंने कहा टीम साथी होने के बावजूद अख्तर ने उन्हें पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान धमकी दी थी.

Liam Plunkett
Liam Plunkett
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:58 AM IST

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों का सामना किया था. प्लंकेट ने अख्तर का सामना करने के अपने 'भयावह' अनुभव का खुलासा किया है.

प्लंकेट ने कहा है कि काउंटी क्रिकेट में अख्तर और वह डरहम के लिए खेलते थे. उन्होंने कहा टीम साथी होने के बावजूद अख्तर ने उन्हें पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान धमकी दी थी.

Liam Plunkett, Shoaib AKhtar, Liam Plunkett test debut
शोएब अख्तर

प्लंकेट ने साक्षात्कार में कहा, "भयावह. काउंटी क्रिकेट में मैं हार्मी के लिए स्लिप में था और शोएब लेग-स्लिप में. मैंने अपने पहले टेस्ट मैच में शोएब अख्तर का सामना किया क्योंकि मैंने इससे पहले डरहम में उनके साथ खेला था. मैं टेस्ट से पहले अपने रन-अप को चिह्न्ति कर रहा था और उन्होंने सिर्फ मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तुम्हें मारने वाला हूं."

प्लंकेट 2005 में लाहौर में इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच की बात कर रहे थे, जोकि प्लंकेट का इंग्लैंड के पहला टेस्ट मैच था. प्लंकेट उस समय बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे जब मेहमान इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 249 रन बना चुकी थी.

Liam Plunkett, Shoaib AKhtar, Liam Plunkett test debut
लियम प्लंकेट

प्लंकेट ने कहा, "मुझे याद है कि यह कल की तरह था क्योंकि मेरे पास मेरा बल्ला था. उस समय बल्ले काफी मोटे होते थे लेकिन यह कश्मीर विलो था. यह पतला था."

उन्होंने कहा, "मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार बैठा था. मैं खिलाड़ी के बगल में बैठा था जहां टीवी स्क्रीन थी. ऐसे में आप उसे 96, 97, 96 मीन प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते देख सकते हैं. एशले जाइल्स के स्टंप्स बिखर गए और फिर मैं एक ऐसे आदमी की गेंदबाजी का सामना करने जा रहा था, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था."

Liam Plunkett, Shoaib AKhtar, Liam Plunkett test debut
लियम प्लंकेट

प्लंकेट ने उस मैच में 51 गेंदों पर नौ रन बनाए थे. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैंने उनकी पहली गेंद अच्छे से खेली थी. लेकिन जैसे ही दूसरी गेंद मेरे कंधे पर लगी तब मुझे डर का अहसास हुआ और फिर मैं अपने आप को डर से संभाल नहीं पाया."

लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंदों का सामना किया था. प्लंकेट ने अख्तर का सामना करने के अपने 'भयावह' अनुभव का खुलासा किया है.

प्लंकेट ने कहा है कि काउंटी क्रिकेट में अख्तर और वह डरहम के लिए खेलते थे. उन्होंने कहा टीम साथी होने के बावजूद अख्तर ने उन्हें पदार्पण टेस्ट मैच के दौरान धमकी दी थी.

Liam Plunkett, Shoaib AKhtar, Liam Plunkett test debut
शोएब अख्तर

प्लंकेट ने साक्षात्कार में कहा, "भयावह. काउंटी क्रिकेट में मैं हार्मी के लिए स्लिप में था और शोएब लेग-स्लिप में. मैंने अपने पहले टेस्ट मैच में शोएब अख्तर का सामना किया क्योंकि मैंने इससे पहले डरहम में उनके साथ खेला था. मैं टेस्ट से पहले अपने रन-अप को चिह्न्ति कर रहा था और उन्होंने सिर्फ मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तुम्हें मारने वाला हूं."

प्लंकेट 2005 में लाहौर में इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच की बात कर रहे थे, जोकि प्लंकेट का इंग्लैंड के पहला टेस्ट मैच था. प्लंकेट उस समय बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे जब मेहमान इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 249 रन बना चुकी थी.

Liam Plunkett, Shoaib AKhtar, Liam Plunkett test debut
लियम प्लंकेट

प्लंकेट ने कहा, "मुझे याद है कि यह कल की तरह था क्योंकि मेरे पास मेरा बल्ला था. उस समय बल्ले काफी मोटे होते थे लेकिन यह कश्मीर विलो था. यह पतला था."

उन्होंने कहा, "मैं बल्लेबाजी करने के लिए तैयार बैठा था. मैं खिलाड़ी के बगल में बैठा था जहां टीवी स्क्रीन थी. ऐसे में आप उसे 96, 97, 96 मीन प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते देख सकते हैं. एशले जाइल्स के स्टंप्स बिखर गए और फिर मैं एक ऐसे आदमी की गेंदबाजी का सामना करने जा रहा था, जो 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था."

Liam Plunkett, Shoaib AKhtar, Liam Plunkett test debut
लियम प्लंकेट

प्लंकेट ने उस मैच में 51 गेंदों पर नौ रन बनाए थे. उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैंने उनकी पहली गेंद अच्छे से खेली थी. लेकिन जैसे ही दूसरी गेंद मेरे कंधे पर लगी तब मुझे डर का अहसास हुआ और फिर मैं अपने आप को डर से संभाल नहीं पाया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.