हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जैक्स कैलिस का मानना है कि आगामी विश्व कप के लिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह ना देना बेवकूफी भरा कदम होगा.
आपको बता दें आगामी वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए चयनकर्ता सोमवार को मुंबई में बैठक करेंगे. इस पर पूरी दुनिया की नजर होगी कि विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम के आखिरी 15 खिलाड़ी कौन होंगे.
मीडिया से खास बातचीत के दौरान कैलिस ने कहा, "मैं कार्तिक को अनुभव के लिए चुनुंगा, विश्व कप में आपको अनुभव चाहूंगा। वह जानते हैं कि विपरीत परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं और वह अच्छी रेट से बल्लेबाजी करते हुए मध्यक्रम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं. वह अधिक डॉट बॉल नहीं खेलते और उन्हें टीम में न चुनना भारत की बड़ी बेवकूफी होगी."
साथ ही कैलिस ने आईपीएल के 12वें संस्करण में दमदार बल्लेबाजी कर रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसेल की भी प्रशंसा की और कहा कि वह हर परिस्थिति में बल्लेबाजी करने की कला सीख गए जिसने उन्हें इस साल और भी खतरनाक बना दिया है.
गौरतलब है दिनेश कार्तिक ने पिछल एक दो साल में भारतीय टीम को मैच फिनिश करते हुए कई मौकों पर जीत दिलाई है. नंबर सात पर आमतौर पर बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत भी 30 से ऊपर का रहा है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज के लिए जगह न मिली. अब ये तो 15 अप्रैल को ही साफ होगा कि कार्तिक को इंग्लैंड की धरती पर अपना जलवा बिखेरने का मौका मिलता है या नहीं.