नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज पहला टेस्ट खेला था. अपनी इस नई भूमिका में उन्होंने अपने पहले ही मैच में कई रिकॉर्ड्स तोड़ा था. उन्होंने अपनी दोनों पारियों में शतक जड़ा था जिसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को वाइजैग में 203 रनों से हराया था.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपनी पारी खेल कर विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा- बहुत अच्छा खेले रोहित शर्मा. जिसके बाद आइसलैंड क्रिकेट ने बीसीसीआई को ट्रोल कर दिया.
-
Wow. Most sixes in a match, twin centuries, twin stumpings. Once again we thank the BCCI for these wonderful highlights: No Hits from Rohit. #INDvSA https://t.co/6hJkXzptuh
— Iceland Cricket (@icelandcricket) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Wow. Most sixes in a match, twin centuries, twin stumpings. Once again we thank the BCCI for these wonderful highlights: No Hits from Rohit. #INDvSA https://t.co/6hJkXzptuh
— Iceland Cricket (@icelandcricket) October 5, 2019Wow. Most sixes in a match, twin centuries, twin stumpings. Once again we thank the BCCI for these wonderful highlights: No Hits from Rohit. #INDvSA https://t.co/6hJkXzptuh
— Iceland Cricket (@icelandcricket) October 5, 2019
यह भी पढ़ें- यूरो क्वालीफायर्स : जर्मनी ने एस्तोनिया को दी 3-0 से मात
गौरतलब है कि रोहित ने अपनी पहली पारी में 176 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे. इतना ही नहीं बतौर सलामी बल्लेबाज वे अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.