ETV Bharat / sports

ICC World Test Championship : इंग्लैंड को हरा भारत दूसरे स्थान पर पहुंचा, चौथे पर फिसली इंग्लिश टीम - World Test Championship latest news

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 रनों से हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है.

ICC World Test Championship
ICC World Test Championship
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 1:27 PM IST

चेन्नई : लेग स्पिनर अक्षर पटेल (5/60) और ऑफ स्पिनर (3/53) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, इंग्लैंड चौथे नंबर पर खिसक गई है.

भारत ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर और अश्विन के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोईन अली ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के सहारे सर्वाधिक 43 रन, कप्तान जोए रूट ने 92 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन, डेनियल लॉरेंस ने 26, रोरी बर्न्‍स ने 25, ओली पोप ने 12 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट जीत टीम इंडिया ने की दमदार वापसी, जीत में चमके अक्षर पटेल

इससे पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

चेन्नई : लेग स्पिनर अक्षर पटेल (5/60) और ऑफ स्पिनर (3/53) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, इंग्लैंड चौथे नंबर पर खिसक गई है.

भारत ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर और अश्विन के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोईन अली ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के सहारे सर्वाधिक 43 रन, कप्तान जोए रूट ने 92 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन, डेनियल लॉरेंस ने 26, रोरी बर्न्‍स ने 25, ओली पोप ने 12 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट जीत टीम इंडिया ने की दमदार वापसी, जीत में चमके अक्षर पटेल

इससे पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.