चेन्नई : लेग स्पिनर अक्षर पटेल (5/60) और ऑफ स्पिनर (3/53) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, इंग्लैंड चौथे नंबर पर खिसक गई है.
-
⬆️ India move to the No.2 position
— ICC (@ICC) February 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
⬇️ England slip to No.4
Here's the latest #WTC21 standings table after the conclusion of the second #INDvENG Test! pic.twitter.com/bLNCVyDg4z
">⬆️ India move to the No.2 position
— ICC (@ICC) February 16, 2021
⬇️ England slip to No.4
Here's the latest #WTC21 standings table after the conclusion of the second #INDvENG Test! pic.twitter.com/bLNCVyDg4z⬆️ India move to the No.2 position
— ICC (@ICC) February 16, 2021
⬇️ England slip to No.4
Here's the latest #WTC21 standings table after the conclusion of the second #INDvENG Test! pic.twitter.com/bLNCVyDg4z
भारत ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर और अश्विन के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोईन अली ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों के सहारे सर्वाधिक 43 रन, कप्तान जोए रूट ने 92 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 33 रन, डेनियल लॉरेंस ने 26, रोरी बर्न्स ने 25, ओली पोप ने 12 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट जीत टीम इंडिया ने की दमदार वापसी, जीत में चमके अक्षर पटेल
इससे पहले इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत को 227 रनों से हराया था. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेला जाएगा.