सिडनी : चार बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच महिला टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दोनों टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर
युवा भारतीय टीम 2009, 2010 और 2018 की सेमीफाइनल की असफलता को पीछे छोड़ते हुए इस बार महिला टी-20 विश्व कप में नया इतिहास रचना चाहेगी और इस क्रम में वो अपना पहला मैच शुक्रवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है.
![ICC Women's T20 World Cup, AUS VS IND Toss Report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6150877_women-cricket-wc.jpg)
महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम भी है, ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014 और 2018 में महिला टी 20 विश्व कप जीता है. ऑस्ट्रेलियाई के अलावा, इंग्लैंड (2009) और वेस्ट इंडीज (2016) ने भी टी 20 विश्व जीता है.
8 मार्च को होगा फाइनल
आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के शुरूआती मैच में शुक्रवार को भारत की टीम गत चैंपियन एवं मेजबान ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का ओपनर सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मेगा इवेंट का फाइनल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिष्ठित मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आयोजित जाएगा.
वहीं भारतीय टीम अभी तक किसी भी टी20 वर्ल्ड फाइनल के फाइनल में नहीं पहुंची है. हालांकि आगामी टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के पास फाइनल तक पहुंचने का बेहतरीन अवसर होगा.
![ICC Women's T20 World Cup, AUS VS IND Toss Report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6150877_india-match.jpg)
टीमों को दो समूहों में बांटा गया
शुक्रवार से शुरू होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप में 10 टीमों को पांच टीमों के दो समूहों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम चार लीग मैच खेलेगी और उसके बाद, दोनों समूहों की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में भाग लेंगी.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़
ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, एशलीघ गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, रैशेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मौली स्ट्रानो, मेगन शुट्ट