ETV Bharat / sports

ICC ने जारी की 80 T20I टीमों की रैंकिंग, भारत पांचवें स्थान पर खिसका

author img

By

Published : May 3, 2019, 4:33 PM IST

Updated : May 3, 2019, 11:03 PM IST

आईसीसी ने टेस्ट और वनडे टीम की रैंकिंग के बाद T20I टीम रैंकिंग जारी की है. टेस्ट में शीर्ष पर विराजमान भारतीय टीम टी20 रैकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई है. वहीं T20I टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले पायदान पर है.

India

दुबई : ICC ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की. पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक है. टीमों की रैंकिंग में भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गई है.

देखिए वीडियो

80 देश शामिल

इस बार रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं. अफगानिस्तान और श्री लंका एक पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्ट इंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है. नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है, जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है. महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में 6 मैच खेलना अनिवार्य है.

पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया जारी है जिसमें 58 टी-20 मैच शामिल हैं जिससे आने वाले महीनों में रैकिंग पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इन 58 मैचों में पांच क्षेत्रीय फाइनल भी शामिल है.

आईसीसी
आईसीसी


फाइनल हुए
पहला फाइनल पिछले महीने पापुआ न्यू गिनी में हुआ था, जबकि युगांडा (19-24 मई) में अफ्रीका फाइनल, ग्वेर्नसे (15-19 जून) में यूरोप फाइनल , सिंगापुर में एशिया फाइनल (22-28 जुलाई) और यूएस में अमेरिका फाइनल (अगस्त 19-25) होना अभी बाकी है.


रैंकिंग सुधारने का मौका
इनमें से छह टीम वैश्विक क्वालीफायर में मेजबान यूएई, हांग कांग, आयरलैंड, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के साथ शामिल होंगी. इन टीमों के लिए ये अपनी रैंकिंग में सुधार करने का एक और अच्छा मौका होगा. टी-20 विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में होना है.

दुबई : ICC ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की. पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक है. टीमों की रैंकिंग में भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गई है.

देखिए वीडियो

80 देश शामिल

इस बार रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं. अफगानिस्तान और श्री लंका एक पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्ट इंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है. नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है, जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है. महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में 6 मैच खेलना अनिवार्य है.

पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया जारी है जिसमें 58 टी-20 मैच शामिल हैं जिससे आने वाले महीनों में रैकिंग पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. इन 58 मैचों में पांच क्षेत्रीय फाइनल भी शामिल है.

आईसीसी
आईसीसी


फाइनल हुए
पहला फाइनल पिछले महीने पापुआ न्यू गिनी में हुआ था, जबकि युगांडा (19-24 मई) में अफ्रीका फाइनल, ग्वेर्नसे (15-19 जून) में यूरोप फाइनल , सिंगापुर में एशिया फाइनल (22-28 जुलाई) और यूएस में अमेरिका फाइनल (अगस्त 19-25) होना अभी बाकी है.


रैंकिंग सुधारने का मौका
इनमें से छह टीम वैश्विक क्वालीफायर में मेजबान यूएई, हांग कांग, आयरलैंड, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के साथ शामिल होंगी. इन टीमों के लिए ये अपनी रैंकिंग में सुधार करने का एक और अच्छा मौका होगा. टी-20 विश्व कप अगले साल आस्ट्रेलिया में होना है.

Intro:Body:

आईसीसी ने टेस्ट और वनडे टीम की रैंकिंग के बाद T20I टीम रैंकिंग जारी की है. टेस्ट में शीर्ष पर विराजमान भारतीय टीम टी20 रैकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गई है. वहीं T20I टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले पायदान पर है.



दुबई : ICC ने शुक्रवार को टी20 टीम रैंकिंग जारी की. पाकिस्तान के 286 अंक है जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक है. टीमों की रैंकिंग में भारतीय टीम तीन पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गई है.

इस बार रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है. इसमें 2015-16 की सीरीज के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं. अफगानिस्तान और श्री लंका एक पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं, जबकि वेस्ट इंडीज नौवे स्थान पर खिसक गया है. नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है.

ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जेमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है, जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है. महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले तीन से चार साल में 6 मैच खेलना अनिवार्य है.


Conclusion:
Last Updated : May 3, 2019, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.