दुबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 0-2 से गंवाने के बाद भी भारतीय टीम को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है. भारतीय टीम के नाम 116 अंक हैं, जो दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से छह अंक ज्यादा हैं. ऑस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम को पहली बार किसी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.
कोहली दूसरे स्थान पर मौजूद
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चार पारियों में महज 38 रन बनाने वाले कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. वह सीरीज से पहले रैंकिंग में शीर्ष पर थे लेकिन पहले टेस्ट के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर आ गए थे.
वह कोहली से 25 अंक आगे हैं. रैंकिंग में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.
इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
ब्लंडेल ने सीरीज की 4 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 117 रन बनाए. वह रैंकिंग में 27 स्थान का सुधार करते हुए 46वें पायदान पर पहुंच गए. क्राइस्टचर्च टेस्ट में 54 रन की पारी खेलने वाले शॉ 17 स्थान के सुधार के साथ 76वें स्थान पर पहुंच गए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह चौथे स्थान पर खिसक गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन तीसरे स्थान पर आ गए.
बेन स्टोक्स ने टॉप-10 में बनाई जगह
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे, जबकि मयंक अग्रवाल 10वें से 11वें स्थान पर फिसल गए. चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिक्य राहणे 9वें स्थान पर है. गेंदबाजों में मैन ऑफ द सीरीज टिम साउथी शीर्ष पांच में पहुंच गए. उन्होंने रैंकिंग में दो स्थान का सुधार किया और चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं.
बुमराह को हुआ चार स्थान का फायदा
-
With 14 wickets in the #NZvIND series, Tim Southee has continued his ascent in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers, while teammate Trent Boult has broken into the top 10.
— ICC (@ICC) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ https://t.co/prAx9uffmC pic.twitter.com/znJUBcLWDK
">With 14 wickets in the #NZvIND series, Tim Southee has continued his ascent in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers, while teammate Trent Boult has broken into the top 10.
— ICC (@ICC) March 3, 2020
➡️ https://t.co/prAx9uffmC pic.twitter.com/znJUBcLWDKWith 14 wickets in the #NZvIND series, Tim Southee has continued his ascent in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings for bowlers, while teammate Trent Boult has broken into the top 10.
— ICC (@ICC) March 3, 2020
➡️ https://t.co/prAx9uffmC pic.twitter.com/znJUBcLWDK
जसप्रीत बुमराह और ट्रेट बोल्ट 4-4 स्थानों के सुधार के साथ क्रमश 7वें और 9वें स्थान पर आ गए. गेंदबाजों की सूची में सबसे ज्यादा फायदा जेमीसन को हुआ जो 43 स्थान के सुधार के साथ 80वें पायदान पर पहुंच गए। वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में 26 पायदान ऊपर 22वें स्थान पर आ गए इस सूची में रवींद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर बने हुए है.