ETV Bharat / sports

WC2019: रिजर्व-डे पर आईसीसी ने तोड़ी चुप्पी

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 11:52 AM IST

आईसीसी के सीईओ ने रिसर्व डे के बारे में बोलते हुए कहा है कि,' अगर विश्व कप में हर मैच का रिजर्व डे रखा जाएगा तो ये टूर्नामेंट और लम्बा हो जाएगा.'

Reserve Day

ब्रिस्टल: विश्वकप शुरु हुए 13 दिन भी नहीं हुए है और ऐसे में अभी तक तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके है आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में बारिश की भेट चढ़ गया.

इस बात से नाराज बांग्‍लादेश के कोच स्‍टीव रोड्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी उन्‍होंने कहा, हम चांद तक पहुंच सकते हैं, लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द होने से बचाने के लिए रिजर्व-डे नहीं रख सकते.

इसी बात की सफाई देते हुए आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि अगर विश्व कप में हर मैच का रिसर्व डे रखा जाएगा तो ये टूर्नामेंट और लम्बा हो जाएगा.

डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि, " रिसर्व डे रखने से टीम का रहना, टूर्नामेंट स्टाफिंग, और मैच अधिकारियों की उपलब्धता में भी मुश्किलें आएगी. "

आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन
आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन

रिसर्व डे रखने से दर्शकों को भी मुश्किले होगी जो कुछ घंटों के लिए यहां पर आते है और रिसर्व डे पर भी बारिश हो इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है.

डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि," मैच जुड़ी हर चीज को पूरी दुनिया में प्रसारित किया जा रहा है और रिसर्व डे रखते है तो ब्रॉडकास्टर्स को भी मुश्कलो का समना करने पडेगा."

आईसीसी सीईओ ने कहा कि यहा अनुमान ने ज्यादा बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों में अनुमान से दोगुना बारिश हुई है. जून में आमतौर पर यूके में सूखा महीना होता है. 2018 में जून में सिर्फ 2 मिमी बारिश हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में लगभग 100 मिमी बारिश हुई है.

ब्रिस्टल: विश्वकप शुरु हुए 13 दिन भी नहीं हुए है और ऐसे में अभी तक तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके है आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में बारिश की भेट चढ़ गया.

इस बात से नाराज बांग्‍लादेश के कोच स्‍टीव रोड्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी उन्‍होंने कहा, हम चांद तक पहुंच सकते हैं, लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द होने से बचाने के लिए रिजर्व-डे नहीं रख सकते.

इसी बात की सफाई देते हुए आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि अगर विश्व कप में हर मैच का रिसर्व डे रखा जाएगा तो ये टूर्नामेंट और लम्बा हो जाएगा.

डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि, " रिसर्व डे रखने से टीम का रहना, टूर्नामेंट स्टाफिंग, और मैच अधिकारियों की उपलब्धता में भी मुश्किलें आएगी. "

आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन
आईसीसी सीईओ डेविड रिचर्डसन

रिसर्व डे रखने से दर्शकों को भी मुश्किले होगी जो कुछ घंटों के लिए यहां पर आते है और रिसर्व डे पर भी बारिश हो इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है.

डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि," मैच जुड़ी हर चीज को पूरी दुनिया में प्रसारित किया जा रहा है और रिसर्व डे रखते है तो ब्रॉडकास्टर्स को भी मुश्कलो का समना करने पडेगा."

आईसीसी सीईओ ने कहा कि यहा अनुमान ने ज्यादा बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों में अनुमान से दोगुना बारिश हुई है. जून में आमतौर पर यूके में सूखा महीना होता है. 2018 में जून में सिर्फ 2 मिमी बारिश हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में लगभग 100 मिमी बारिश हुई है.

Intro:Body:

ब्रिस्टल: विश्व कप शुरु हुए 13 दिन भी नहीं हुए है और ऐसे में अभी तक तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके है आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में बारिश की भेट चढ़ गया. 



इस बात से नाराज बांग्‍लादेश के कोच स्‍टीव रोड्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी उन्‍होंने कहा, हम चांद तक पहुंच सकते हैं, लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द होने से बचाने के लिए रिजर्व-डे नहीं रख सकते.



इसी बात की सफाई देते हुए आईसीसी  के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा है कि अगर विश्व कप में हर मैच का रिसर्व डे रखा जाएगा तो ये टूर्नामेंट और लम्बा हो जाएगा. 



डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि, " रिसर्व डे रखने से टीम का रहना, टूर्नामेंट स्टाफिंग, और मैच अधिकारियों की उपलब्धता में भी मुश्किलें आएगी. "



रिसर्व डे रखने से दर्शकों को भी मुश्किले होगी जो कुछ घंटों के लिए यहां पर आते है और रिसर्व डे पर भी  बारिश हो इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है.



डेविड रिचर्डसन ने ये भी कहा कि," मैच जुड़ी हर चीज को पूरी दुनिया में प्रसारित किया जा रहा है और रिसर्व डे रखते है तो ब्रॉडकास्टर्स को भी मुश्कलो का समना करने पडेगा."

 

आईसीसी सीईओ ने कहा कि यहा अनुमान ने ज्यादा बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों में अनुमान से दोगुना बारिश हुई है. जून में आमतौर पर यूके में सूखा महीना होता है.  2018 में जून में सिर्फ 2 मिमी बारिश हुई थी लेकिन पिछले 24 घंटों में इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में लगभग 100 मिमी बारिश हुई है.


Conclusion:
Last Updated : Jun 12, 2019, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.