ETV Bharat / sports

आईसीसी ने घोषित की ऑल टाइम टी20 रैंकिंग, भारत से एक भी गेंदबाज को नहीं मिली जगह - आईसीसी

आईसीसी ने टी20 फॉर्मेट की ऑल टाइम टॉप 10 गेंदबाजों की एक सूची तैयार की है. टॉप 10 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पांच गेंदबाज जगह बनाने में कामयाब हुए.

t20i rankings
t20i rankings
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 5:46 PM IST

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 फॉर्मेट की ऑल टाइम टॉप 10 गेंदबाज की एक सूची तैयार की है. आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैकिंग में पाकिस्तान के गेंदबाज का खासा दबदबा देखने को मिला. टॉप 10 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पांच गेंदबाज जगह बनाने में कामयाब हुए. जबकि वेस्टइंडीज के दो, आफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक गेंदबाज को जगह मिली.

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम टी20 रैंकिंग में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल (857) प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर रहे. उमर गुल का इस फॉर्मेट में जबरदस्त ट्रैक रिकॉर्ड रहा. गुल ने 60 T20I मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज को 2016 और 2018 के टी20 विश्व कप जीताने वाले सैमुयल्स बद्री (855) प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रहे. बद्री ने 52 T20I मैचों में 56 विकेट झटके.

umar gul
उमर गुल

तीसरे स्थान पर पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी जगह बनाने में कामयाब हुए. विटोरी ने 34 T20I खेले और 38 खिलाड़ियों का शिकार किया. नंबर चार पर करिश्माई स्पिनर सुनिल नरेन को जगह मिली. वेस्टइंडीज को टी20 चैंपियन बनाने में उनका भी बहुमूल्य योग्दान रहा.

हाल ही में टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले राशिद खान को आईसीसी ने नंबर 5 के लिए चुना. राशिद के नाम पर 48 T20I मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए. नंबर छह पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, नंबर 7 पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर जगह बनाने में सफल रहे.

denial viroty
डेनियल विटोरी

अफरीदी ने जहां 99 T20I में 98 विकेट निकाले, तो वहीं ताहिर के खाते में 38 मुकाबलों के दौरान 68 विकेट आए. नंबर आठ, नौ और दस पर पाकिस्तान के सईद अजमल, इमाद वसीम और शादाब खान जगह बनाने में सफल रहे. सईद अजमल के नाम पर 64 T20I मैचों में 85, इमाद के खाते में 46 मैचों में 45 और शादाब के नाम पर 43 T20I मैचों में 63 विकेट दर्ज है.

हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 फॉर्मेट की ऑल टाइम टॉप 10 गेंदबाज की एक सूची तैयार की है. आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टी20 रैकिंग में पाकिस्तान के गेंदबाज का खासा दबदबा देखने को मिला. टॉप 10 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पांच गेंदबाज जगह बनाने में कामयाब हुए. जबकि वेस्टइंडीज के दो, आफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक गेंदबाज को जगह मिली.

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ ऑल टाइम टी20 रैंकिंग में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल (857) प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर रहे. उमर गुल का इस फॉर्मेट में जबरदस्त ट्रैक रिकॉर्ड रहा. गुल ने 60 T20I मैचों में 85 विकेट अपने नाम किए. वेस्टइंडीज को 2016 और 2018 के टी20 विश्व कप जीताने वाले सैमुयल्स बद्री (855) प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर रहे. बद्री ने 52 T20I मैचों में 56 विकेट झटके.

umar gul
उमर गुल

तीसरे स्थान पर पूर्व कीवी कप्तान डेनियल विटोरी जगह बनाने में कामयाब हुए. विटोरी ने 34 T20I खेले और 38 खिलाड़ियों का शिकार किया. नंबर चार पर करिश्माई स्पिनर सुनिल नरेन को जगह मिली. वेस्टइंडीज को टी20 चैंपियन बनाने में उनका भी बहुमूल्य योग्दान रहा.

हाल ही में टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले राशिद खान को आईसीसी ने नंबर 5 के लिए चुना. राशिद के नाम पर 48 T20I मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए. नंबर छह पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, नंबर 7 पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर जगह बनाने में सफल रहे.

denial viroty
डेनियल विटोरी

अफरीदी ने जहां 99 T20I में 98 विकेट निकाले, तो वहीं ताहिर के खाते में 38 मुकाबलों के दौरान 68 विकेट आए. नंबर आठ, नौ और दस पर पाकिस्तान के सईद अजमल, इमाद वसीम और शादाब खान जगह बनाने में सफल रहे. सईद अजमल के नाम पर 64 T20I मैचों में 85, इमाद के खाते में 46 मैचों में 45 और शादाब के नाम पर 43 T20I मैचों में 63 विकेट दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.