हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बताया है कि जिन गेंदबाजों का सामना सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया है वो बेहतर थे. तेंदुलकर और गांगुली ने वसीम अकरम, कर्टली एंब्रोस, ग्लेन मैक्ग्रॉ, एलन डोनाल्ड जैसे गेंदबाजों का सामना किया था.
इयान ने बताया,"कोहली और शर्मा भारत की बेस्ट वनडे जोड़ी है. लेकिन 15 सालों तक गांगुली और तेंदुलकर ने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों का सामना किया था. उन्होंने साथ में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के खिलाफ साथ में ओपनिंग करने का अभ्यास करते थे. पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनुस, विंडीज के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वॉल्श, साउथ अफ्रीका के एलन डोनाल्ड और शॉन पोलाक, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और चमिंडा वास जैसे गेंदबाजों का सामना उन्होंने किया है. बात अगर विरोधी टीम की हो तो मैं तेंदुलकर और गांगुली को बेहतर कहूंगा."
यह भी पढ़ें- विश्वकप 2003 के बारे में तेंदुलकर ने खोला बड़ा राज, कहा- 'पाकिस्तान के खिलाफ मैंने ये जोखिम लिया'
इस बात पर भी चैपल ने हामी भरी कि अगर रोहित और विराट अपने सीनियर्स जितने मैच खेल लेते हैं तो वे उन्हें पीछे छोड़ देंगे.