ETV Bharat / sports

अजिंक्य रहाणे की आक्रामक कप्तानी ने जीता इयान चैपल का दिल, जमकर की तारीफ - AUS VS IND NEWS

इयान चैपल ने कहा कि मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट (मार्च 2017 में धर्मशाला) में कप्तानी करते हुए देखा था और मुझे उनकी कप्तानी शानदार लगी थी. वो वास्तव में आक्रामक कप्तान हैं.

इयान चैपल
इयान चैपल
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:34 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 2:50 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को अजिंक्य रहाणे शानदार कप्तान लगते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आक्रामक शैली भारतीय टीम को रास आएगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाएंगे और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे कोहली? कप्तान ने दिया ऐसा जवाब

चैपल ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा कि मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट (मार्च 2017 में धर्मशाला) में कप्तानी करते हुए देखा था और मुझे उनकी कप्तानी शानदार लगी थी. वह वास्तव में आक्रामक कप्तान हैं. चैपल ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच के दौरान रहाणे की कप्तानी के उन पहलुओं का जिक्र किया जिन्होंने उनका ध्यान खींचा.

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा कि मुझे उनकी कप्तानी की कुछ बातें याद हैं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वार्नर हावी होकर खेल रहा था. वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप यादव को लेकर आए और उसने वॉर्नर को आउट कर दिया. दूसरी बात जो मुझे याद है कि भारत छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहा था और उसने दो विकेट गंवा दिए थे. रहाणे ने क्रीज पर कदम रखा और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी हो गए. उन्होंने 20 से अधिक (27 गेंदों पर 38 रन) बनाए.

यह भी पढ़ें- जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी इंग्लैंड, खेलेगी दो टेस्ट मैच

चैपल ने कहा कि मुझे उनका यह रवैया अच्छा लगा. कप्तान के तौर पर आपके पास दो विकल्प होते हैं- एक आक्रामक रवैया अपनाना और दूसरा रक्षात्मक खेल खेलना. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रवैया जरूरी है और रहाणे आक्रामक है.

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को अजिंक्य रहाणे शानदार कप्तान लगते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आक्रामक शैली भारतीय टीम को रास आएगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाएंगे और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे कोहली? कप्तान ने दिया ऐसा जवाब

चैपल ने वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा कि मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट (मार्च 2017 में धर्मशाला) में कप्तानी करते हुए देखा था और मुझे उनकी कप्तानी शानदार लगी थी. वह वास्तव में आक्रामक कप्तान हैं. चैपल ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच के दौरान रहाणे की कप्तानी के उन पहलुओं का जिक्र किया जिन्होंने उनका ध्यान खींचा.

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा कि मुझे उनकी कप्तानी की कुछ बातें याद हैं. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वार्नर हावी होकर खेल रहा था. वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कुलदीप यादव को लेकर आए और उसने वॉर्नर को आउट कर दिया. दूसरी बात जो मुझे याद है कि भारत छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहा था और उसने दो विकेट गंवा दिए थे. रहाणे ने क्रीज पर कदम रखा और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी हो गए. उन्होंने 20 से अधिक (27 गेंदों पर 38 रन) बनाए.

यह भी पढ़ें- जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी इंग्लैंड, खेलेगी दो टेस्ट मैच

चैपल ने कहा कि मुझे उनका यह रवैया अच्छा लगा. कप्तान के तौर पर आपके पास दो विकल्प होते हैं- एक आक्रामक रवैया अपनाना और दूसरा रक्षात्मक खेल खेलना. मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रवैया जरूरी है और रहाणे आक्रामक है.

Last Updated : Dec 10, 2020, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.