सिडनी: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था. अपने समय में इस बल्लेबाज ने कई घातक गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन हेलमेट नहीं पहना.
बिना हेलमेट पहने खेलने में सहज थे रिचर्डस
रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन के साथ बात करते हुए कहा कि वह बिना हेलमेट पहनने के कारण उठने वाले जोखिम के साथ सहज थे.
रिचर्ड्स ने वाटसन से पोडकास्ट पर कहा, "खेल के प्रति जुनून इतना था कि मैं जिस खेल को प्यार करता हूं, उसे खेलते हुए मर भी जाता तो दुख नहीं होता."
रिचर्ड्स ने कहा कि वह दूसरे खेलों में उन खिलाड़ियों से प्रेरित होते थे जो अपनी जान जोखिम में डालते थे.
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "मैं दूसरे खेलों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों को देखता था जो किसी भी हद तक अपने खेल का सम्मान करते थे. मैं फॉर्मूला-1 में रेसर को कार चलाते देखता था. इससे ज्यादा खतरनाक क्या हो सकता है."
डेंटिस्ट ने दी थी माउथ गार्ड लगाने की सलाह
रिचर्ड्स ने यह भी बताया कि उनके डेंटिस्ट ने उनको माउथ गार्ड लगाने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो फिर चुइंगगम नहीं चबा सकते थे.
उन्होंने कहा, "मेरे डेंटिस्ट ने मुझे माउथपीस दिया था जो मैंने कुछ बार इस्तेमाल किया लेकिन मैं चुइंगगम नहीं खा पाता था, इसलिए मैंने नहीं लगाया."
बता दें कि रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट और 187 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने दोनों प्रारूपों में क्रमशः 8,540 और 6,721 रन बनाए. इसके साथ ही वे 1000 एकदिवसीय रन पूरे करने वाले सबसे तेज़ क्रिकेटर, सबसे तेज़ टेस्ट शतक लगाने वाले और सबसे पहले 2000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर भी थे. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (189*) का रिकॉर्ड अभी भी रिचर्ड्स के नाम पर है.