चेन्नई: चेपॉक की चुनौतीपूर्ण पिच पर आठवें नंबर पर उतरे अश्विन ने शानदार शतक जमाकर भारत को दूसरे टेस्ट में जीत की ड्योढी पर पहुंचा दिया. अश्विन ने दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ''मैं ये नहीं कहूंगा कि ये पिछले तीन दिन में हुआ है. मैं विकम राठौड़ के साथ लंबे समय से अभ्यास कर रहा था. अपनी बल्लेबाजी का श्रेय मैं उन्हें देना चाहूंगा.''
-
.@ashwinravi99 on the 'sweep' story and #TeamIndia batting coach Vikram Rathour's influence on his batting 💥👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/SclPgDidkY
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@ashwinravi99 on the 'sweep' story and #TeamIndia batting coach Vikram Rathour's influence on his batting 💥👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/SclPgDidkY
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021.@ashwinravi99 on the 'sweep' story and #TeamIndia batting coach Vikram Rathour's influence on his batting 💥👌#TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/SclPgDidkY
— BCCI (@BCCI) February 15, 2021
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने खुशी जताई के घरेलू दर्शकों के सामने वो इसे दोहरा सके. उन्होंने कहा, ''पता नहीं यहां अगला टेस्ट कब होगा लेकिन मैं खुश हूं. पता नहीं चेन्नई में फिर टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा या नहीं या मिलेगा भी तो कब.''
अश्विन के साथ बल्लेबाजी कर रहे 11वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज उनके शतक पर उनसे ज्यादा उत्साहित थे. अश्विन ने कहा, ''पहले ईशांत मेरे साथ होता था जब भी मैने शतक बनाए हैं. सिराज के आने के बाद मुझे पता था कि कैसे खेलना है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत ने कसा शिकंजा, जीत से 7 विकेट दूर
मैं दंग रह गया कि मेरे शतक पर वो कितना रोमांचित था.'' उन्होंने कहा, ''पता नहीं टीम कैसा अनुभव कर रही है लेकिन सभी रोमांचित हैं. मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने काफी साथ दिया.'' जैक लीच के खिलाफ शानदार स्वीप शॉट खेलने वाले अश्विन ने कहा, ''मैं रात को चैन से सो सकूंगा. इस समय मैं यही सोच रहा हूं. मैं खुश हूं कि स्वीप शॉट अच्छे से खेल सका.''