ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताई हार की वजह, देखिए VIDEO - सरफराज अहमद

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप 2019 के अपने दूसरे मैच में अप्रत्याशित हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.

Eoin Morgan
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 4:17 PM IST

नाटिंघम : टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए मेजबान टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वे 14 रनों सक चूक गए और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 334 रन बनाए.

देखिए वीडियो

इंग्लैंड के जेसन रॉय ने मोहम्मद हफीज का कैच छोड़ दिया जिन्होंने 62 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 350 के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रॉय के अलावा अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाए.

हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें

एक वेबसाइट ने मोर्गन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता हूं कि हमारा दिन खराब था. हमारी फील्डिंग खराब रही. फील्डिंग एक एटिट्यूट वाली बात होती है." मॉर्गन ने कहा, "हमें फील्ड पर अपने एटिट्यूट में बदलावा लाना है और अपने अंदर सकारात्मकता लानी है जिससे हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें. हमें निडर होना होगा ताकि हम मौके गंवाने की बजाए मौके बनाएं."

इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन

WC2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बुमराह का हुआ डोप टेस्ट

कप्तान हालांकि, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से संतुष्ट नजर आए. मोर्गन ने कहा, "गेंद के साथ हम उन्हें रोकने में कामयाब रहे और हमें ये भी ध्यान में रखना हेागा कि विकेट अच्छी थी एवं आउट फील्ड बहुत तेज थी. जोस बटलर और जोए रूट के बीच हुई साझेदारी ने भी हमें मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया."

15-20 रनों का नुकसान हुआ

उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हमें मुकाबले में बनाए रखा. उन्हें शीर्ष 4 या 6 या नीचे के बल्लेबाजों की मदद चाहिए. ओवल पर हमने बेहतरीन फील्डिंग की लेकिन इस मैच में वो बहुत खराब रही. इससे हमें करीब 15-20 रनों का नुकसान हुआ और हम जीत से 14 रन पीछे रह गए."

नाटिंघम : टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए मेजबान टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वे 14 रनों सक चूक गए और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 334 रन बनाए.

देखिए वीडियो

इंग्लैंड के जेसन रॉय ने मोहम्मद हफीज का कैच छोड़ दिया जिन्होंने 62 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 350 के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रॉय के अलावा अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाए.

हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें

एक वेबसाइट ने मोर्गन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता हूं कि हमारा दिन खराब था. हमारी फील्डिंग खराब रही. फील्डिंग एक एटिट्यूट वाली बात होती है." मॉर्गन ने कहा, "हमें फील्ड पर अपने एटिट्यूट में बदलावा लाना है और अपने अंदर सकारात्मकता लानी है जिससे हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें. हमें निडर होना होगा ताकि हम मौके गंवाने की बजाए मौके बनाएं."

इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन

WC2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बुमराह का हुआ डोप टेस्ट

कप्तान हालांकि, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से संतुष्ट नजर आए. मोर्गन ने कहा, "गेंद के साथ हम उन्हें रोकने में कामयाब रहे और हमें ये भी ध्यान में रखना हेागा कि विकेट अच्छी थी एवं आउट फील्ड बहुत तेज थी. जोस बटलर और जोए रूट के बीच हुई साझेदारी ने भी हमें मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया."

15-20 रनों का नुकसान हुआ

उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हमें मुकाबले में बनाए रखा. उन्हें शीर्ष 4 या 6 या नीचे के बल्लेबाजों की मदद चाहिए. ओवल पर हमने बेहतरीन फील्डिंग की लेकिन इस मैच में वो बहुत खराब रही. इससे हमें करीब 15-20 रनों का नुकसान हुआ और हम जीत से 14 रन पीछे रह गए."

Intro:Body:

पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप 2019 के अपने दूसरे मैच में अप्रत्याशित हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने माना कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा.







नाटिंघम : टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए मेजबान टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 349 रनों के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन वे 14 रनों सक चूक गए और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 334 रन बनाए.











इंग्लैंड के जेसन रॉय ने मोहम्मद हफीज का कैच छोड़ दिया जिन्होंने 62 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को 350 के करीब ले जाने में अहम भूमिका निभाई. रॉय के अलावा अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाए.











हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें











एक वेबसाइट ने मोर्गन के हवाले से बताया, "मैं नहीं समझता हूं कि हमारा दिन खराब था. हमारी फील्डिंग खराब रही. फील्डिंग एक एटिट्यूट वाली बात होती है." मॉर्गन ने कहा, "हमें फील्ड पर अपने एटिट्यूट में बदलावा लाना है और अपने अंदर सकारात्मकता लानी है जिससे हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें. हमें निडर होना होगा ताकि हम मौके गंवाने की बजाए मौके बनाएं."











कप्तान हालांकि, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से संतुष्ट नजर आए. मोर्गन ने कहा, "गेंद के साथ हम उन्हें रोकने में कामयाब रहे और हमें ये भी ध्यान में रखना हेागा कि विकेट अच्छी थी एवं आउट फील्ड बहुत तेज थी. जोस बटलर और जोए रूट के बीच हुई साझेदारी ने भी हमें मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया."











15-20 रनों का नुकसान हुआ











उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हमें मुकाबले में बनाए रखा. उन्हें शीर्ष 4 या 6 या नीचे के बल्लेबाजों की मदद चाहिए. ओवल पर हमने बेहतरीन फील्डिंग की लेकिन इस मैच में वो बहुत खराब रही. इससे हमें करीब 15-20 रनों का नुकसान हुआ और हम जीत से 14 रन पीछे रह गए."






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.