ETV Bharat / sports

उम्मीद है हार्दिक टीम की उम्मीदों पर खरा उतरेगा : रोहित शर्मा - india vs england

रोहित ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा, "निश्चित तौर पर वो (हार्दिक) टीम का अहम अंग है. वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहा है और इनमें खुद को निखार रहा है. उसने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए तैयार होने के लिए टीम के साथ अच्छा समय बिताया."

I think he might serve the purpose says rohit sharma on hardik pandya
I think he might serve the purpose says rohit sharma on hardik pandya
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 8:24 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि पीठ के आपरेशन के बाद हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में गेंदबाजी में भी अहम योगदान देंगे.

पांड्या ने अक्टूबर 2019 में पीठ का आपरेशन करवाया था. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी की लेकिन गेंदबाजी नहीं की. पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताए लेकिन तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों में उन्होंने केवल एक बार गेंदबाजी की.

वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम का हिस्सा थे और रोहित को लगता है कि इससे उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जिम्मेदारियों के लिए तैयार होने में मदद मिली.

I think he might serve the purpose says rohit sharma on hardik pandya
हार्दिक पांड्या

रोहित ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा, "निश्चित तौर पर वो टीम का अहम अंग है. वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहा है और इनमें खुद को निखार रहा है. उसने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए तैयार होने के लिए टीम के साथ अच्छा समय बिताया."

उन्होंने कहा, "उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए हैं और इसलिए लगता है कि इस समय वो सभी जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार है. उसने पिछले कुछ सप्ताह में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की है. आशा है कि टीम ने उससे जो उम्मीद लगाई है वो उसके लिए तैयार होगा."

बेहतरीन फार्म में चल रहे ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं और रोहित को उम्मीद है कि वो लंबे प्रारूप की अपनी फार्म को बरकरार रखेगा.

उन्होंने कहा, "उसने अभी तक ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसके खेल की अच्छी बात ये है कि अब वो खेल की परिस्थिति को समझने लगा है. विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के साथ उसका दृष्टिकोण भी अच्छा दिख रहा है."

अहमदाबाद : भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि पीठ के आपरेशन के बाद हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में गेंदबाजी में भी अहम योगदान देंगे.

पांड्या ने अक्टूबर 2019 में पीठ का आपरेशन करवाया था. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी की लेकिन गेंदबाजी नहीं की. पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताए लेकिन तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों में उन्होंने केवल एक बार गेंदबाजी की.

वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम का हिस्सा थे और रोहित को लगता है कि इससे उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जिम्मेदारियों के लिए तैयार होने में मदद मिली.

I think he might serve the purpose says rohit sharma on hardik pandya
हार्दिक पांड्या

रोहित ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा, "निश्चित तौर पर वो टीम का अहम अंग है. वो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहा है और इनमें खुद को निखार रहा है. उसने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए तैयार होने के लिए टीम के साथ अच्छा समय बिताया."

उन्होंने कहा, "उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए हैं और इसलिए लगता है कि इस समय वो सभी जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार है. उसने पिछले कुछ सप्ताह में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की है. आशा है कि टीम ने उससे जो उम्मीद लगाई है वो उसके लिए तैयार होगा."

बेहतरीन फार्म में चल रहे ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं और रोहित को उम्मीद है कि वो लंबे प्रारूप की अपनी फार्म को बरकरार रखेगा.

उन्होंने कहा, "उसने अभी तक ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसके खेल की अच्छी बात ये है कि अब वो खेल की परिस्थिति को समझने लगा है. विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के साथ उसका दृष्टिकोण भी अच्छा दिख रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.