ETV Bharat / sports

पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलते ही सोशल मीडिया से बनाई दूरी, बताया ये कारण - Pucovski social media

ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार क्रिकेटर विल पुकोवस्की ने भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर तमाम हाइप और अटकलबाजियों से दूर रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बंद कर दिए हैं.

Will Pucovski
Will Pucovski
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:40 PM IST

मेलबर्न : पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलिया के बहुत कम युवा क्रिकेटरों की इतनी चर्चा हुई है जितनी शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुकोवस्की की हो रही है. अपना ध्यान भटकने से बचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह किनारा कर लिया है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मीडिया में इस सीरीज की काफी चर्चा है. मैं अपनी तैयारियों और खेल पर पूरा फोकस रखना चाहता हूं. इसी वजह से मैंने ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. इससे दूर रहकर मेरा काम आसान हो जायेगा.''

Will Pucovski
स्टार क्रिकेटर विल पुकोवस्की

पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच नये खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. पुकोवस्की ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में लगातार दो मैचों में दोहरे शतक लगाए थे. स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते समय उन्हें सिर में चोट (कनकशन) लगी थी लेकिन उन्होंने काफी मेहनत करके खुद को बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल किया है.

कोहली को गेंदबाजी करना मेरी परीक्षा होगी: स्वेप्सन

भारतीय टीम 27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी.

मेलबर्न : पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलिया के बहुत कम युवा क्रिकेटरों की इतनी चर्चा हुई है जितनी शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुकोवस्की की हो रही है. अपना ध्यान भटकने से बचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह किनारा कर लिया है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''मीडिया में इस सीरीज की काफी चर्चा है. मैं अपनी तैयारियों और खेल पर पूरा फोकस रखना चाहता हूं. इसी वजह से मैंने ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. इससे दूर रहकर मेरा काम आसान हो जायेगा.''

Will Pucovski
स्टार क्रिकेटर विल पुकोवस्की

पुकोवस्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच नये खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. पुकोवस्की ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में लगातार दो मैचों में दोहरे शतक लगाए थे. स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते समय उन्हें सिर में चोट (कनकशन) लगी थी लेकिन उन्होंने काफी मेहनत करके खुद को बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल किया है.

कोहली को गेंदबाजी करना मेरी परीक्षा होगी: स्वेप्सन

भारतीय टीम 27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.