हैदराबाद : शोएब अख्तर के इस खुलासे के बाद कनेरिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके साथ पाक क्रिकेट टीम में धार्मिक भेदभाव की बात सही है. कनेरिया ने कहा कि कुछ खिलाड़ी पीठ पीछे उनको लेकर टिप्पणियां करते थे.
मोहम्मद यूसुफ ने किया ट्वीट
वहीं इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे मोहम्मद यूसुफ का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने ट्वीट करके इस मामले पर अपनी राय दी है.
मोहम्मद यूसुफ ने ट्वीट करके लिखा, ''मैं पाकिस्तान टीम में अल्पसंख्यक खिलाड़ियों के साथ भेदभाव के बारे में की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं. मैं टीम का सदस्य रहा हूं और मुझे हमेशा टीम, प्रबंधन और प्रशंसकों से बहुत प्यार और समर्थन मिला है! पाकिस्तान जिंदाबाद.''
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार रहे मोहम्मद यूसुफ ऐसे अकेले अल्पसंख्यक हैं जिन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी की है. उन्होंने नौ मैचों में टीम की कप्तानी की. 1998 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में डेब्यू करने वाले मोहम्मद यूसुफ के धर्म परिवर्तन से पहले उनका नाम यूसुफ योहाना था. यूसुफ 2004 में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गए और उन्होंने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रखा. इससे पहले वो ईसाई धर्म से थे.