शारजाह : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में मौजूदा विजेता मुम्बई इंडियंस को मात देने वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली रॉयल्स का यह इस सीजन का पहला मैच है और वह भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.
स्मिथ ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, " पुरानी और नई रॉयल्स के साथ जुड़ना शानदार है. हम एक अच्छी स्थिती में हैं और इस साल वास्तव में हमें एक अच्छी टीम मिली है, जोकि काफी मजबूत है और हम लीग में उतरने के लिए तैयार हैं. खिलाड़ी करीब एक महीने से यहां हैं और उन्होंने अच्छे तरीके से अपनी ट्रेनिंग की है."
-
From @aj191 in training to Smudge in that pink 🎩#HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL | @stevesmith49 pic.twitter.com/HsnHmU1gAE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">From @aj191 in training to Smudge in that pink 🎩#HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL | @stevesmith49 pic.twitter.com/HsnHmU1gAE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 20, 2020From @aj191 in training to Smudge in that pink 🎩#HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL | @stevesmith49 pic.twitter.com/HsnHmU1gAE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 20, 2020
स्मिथ को इंग्लैंड सीरीज के दौरान अभ्यास के समय सिर पर गेंद लग गई थी और इसके कारण वो सीरीज के तीनों वनडे मैचों में नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं.
उन्होंने कहा, " हां, मैं इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों से बाहर रहा था लेकिन अब मैं कई दिनों से दुबई में हूं और हमने ट्रेनिंग भी अच्छी की है. मैंने कल थोड़ा दौड़ना भी शुरू किया था, जोकि प्रोटोकॉल पास करने और फिर से खेलने का हिस्सा है. मैंने नेटस पर अभ्यास भी किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं कल के मैच में खेलूंगा."
स्मिथ ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर कहा, "चेन्नई और मुंबई आईपीएल की दो सबसे मजबूत टीम है. हमने पिछले मैच में उनका खेला देखा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अंत में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अपने इस अभियान की सकातरात्मक शुरुआत करेंगे."
रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 के अलावा कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है. 2020 सीजन को देखते हुए रॉयल्स अपनी टीम में टी-20 के कुछ बड़े खिलाड़ी लेकर आई है. रॉबिन उथप्पा, श्रेयस गोपाल और वरुण एरॉन के अलावा युवा यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और कार्तिक त्यागी के साथ रॉयल्स ने युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण बनाने की कोशिश की है.