सिडनी: दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने ये स्पष्ट कर दिया है कि वे इस साल भी आईपीएल खेलना पसंद करेंगे, भले ही दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोनावायरस महामारी के कारण लॉकडाउन है, वहीं राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित पॉडकास्ट में ईश सोढ़ी से बात करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी यही कहा.
आईपीएल में खेलने का मौका मिले
स्मिथ ने कहा, ''अभी दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है. उम्मीद है कि हमें साल में किसी समय आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा. मैंने जिन दो सत्र में रॉयल्स की कप्तानी की, उन दोनों में बीच में कप्तानी का जिम्मा संभाला. मैंने 2015 में शेन वॉटसन से कप्तानी ली और पिछले साल भी मैंने सत्र के बीच में ये जिम्मा संभाला.
उन्होंने कहा, ''इस बार मैं शुरू से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए तैयार हूं. रॉयल्स की टीम काफी अच्छी है.
एक गेंदबाज की तुलना में बेहतर बल्लेबाज था
स्मिथ ने एक स्पिनर के रूप में करियर की शुरुआत की लेकिन फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए. अपने करियर के बारे में इस 30 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, ''मैं एक गेंदबाज की तुलना में बेहतर बल्लेबाज था. मैंने अपने पहले दो टेस्ट मैच विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर खेले. ये अजीब था. वे शेन वॉर्न युग के बाद एक स्पिनर चाहते थे और मैं 12-13 स्पिनरों में से एक था.''
उन्होंने कहा, ''इसके बाद मुझे बाहर कर दिया गया और मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के रास्ते तलाशने लगा. तब मैंने गेंदबाजी के बजाय अपना पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर दिया लेकिन मैं जब तब गेंदबाजी करता रहता हूं.''
आईपीएल का 13वां सीजन
कोरोनावायरस महामारी के चलते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं आईपीएल के इस सीजन का आगे भी हो पाना मुश्किल लग रहा है.
बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए अक्टूबर-नवंबर के महीने को देख रही है लेकिन यह कदम तभी संभव हो सकता है जब आईसीसी 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप को स्थगित करने का फैसला करे.