लंदन: वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग को एमसीसी फाउंडेशन का नया संरक्षक नियुक्त किया गया है.
एमसीसी फाउंडेशन मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की धर्मार्थ संस्था है. इस संस्था का गठन क्रिकेट के जरिए लोगों के जीवन में सुधार के लिए किया गया है.
-
The @_MCCFoundation have announced @windiescricket legend Michael Holding as a new patron.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The @_MCCFoundation have announced @windiescricket legend Michael Holding as a new patron.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) November 7, 2020The @_MCCFoundation have announced @windiescricket legend Michael Holding as a new patron.
— Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) November 7, 2020
होल्डिंग क्रिकेट में समानता के समर्थक रहे हैं और चाहते हैं कि ये खेल सभी समुदायों तक पहुंचे.
होल्डिंग ने 15 साल तक पेशेवर क्रिकेट खेला और संन्यास के बाद से वो कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं.
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वो एमसीसी फाउंडेशन के साथ जुड़ने का मौका मिलने से 'रोमांचित' हैं.
होल्डिंग ने एमसीसी की विज्ञप्ति में कहा, "एमसीसी फाउंडेशन से जुड़ने को लेकर मैं रोमांचित हूं. इसने क्रिकेट को ऐसा खेल बनाया है जिससे सभी को सम्मान और बराबरी का मौका मिलता है."