नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि कोरोनावायरस संकट के बीच बिना दर्शकों के मैच खेलना एक विकल्प बना हुआ है.
होल्डिंग ने कहा कि खेल के आर्थिक पक्ष को देखते हुए अधिकारियों द्वारा खाली स्टेडियमों में मैच खेलने की बात कही जा रही है.
होल्डिंग ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "काफी प्रशासकों को पता चल गया है कि प्रसारणकर्ताओं की संतुष्टि के लिए उन्हें खेल का कोई ना कोई प्रारूप शुरू करना होगा. प्रसारणकर्ताओं को अगर वह चीज नहीं मिलेगी जिसके लिए वह भुगतान कर रहे हैं, तो वे अपना पैसा वापस मांगेंगे."
उन्होंने कहा, " इसलिए उन्हें खाली स्टेडियम में क्रिकेट खेलने का प्रयास करना होगा या जिस भी प्रारूप में खेलने का मौका मिले, उन्हें खेलना होगा."
होल्डिंग ने साथ ही कहा, "इस ब्रेक का इस्तेमाल खेल पर गौर करने के लिए करें, यह देखने के लिए कि प्रशासकों, खिलाड़ियों के साथ क्या हो रहा है और सोचिए क्या हम सही दिशा में आगे जा रहे हैं, हमारे खेल के साथ क्या सब कुछ सही है. "