हैदराबाद: छह अप्रैल को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. अगर इसके इतिहास पर नजर डालें तो, संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त 2013 में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की और दुनिया के विभिन्न देशों ने इस दिन अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की अपील की. 2014 में दुनिया ने पहली बार विकास और शांति हेतु अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया.
लेकिन निश्चित ही आपके जहन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा, आखिर छह अप्रैल ही क्यूं ? आपको बताते हैं इस दिन के पीछे का राज.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के संस्थापक और आधुनिक ओलंपिक खेलों के जनक, फ्रांसीसी इतिहासकार पियरे डि कूबर्टिन (पियरे फ्रेडे बैरोन डि कूबर्टिन) के प्रयास से, छह अप्रैल 1896 को एथेंस में पहला आधुनिक ओलिंपिक खेल शुरू हुआ था, इसलिए इस दिन को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया.
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन का उद्देश्य समाज में खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देना है. तो हम कह सकते हैं खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो आज के परिवेश में बटे हुए समाज को एकजुट करता है. अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आपको हमारा संदेश, "Stay Healthy and Fit".