ETV Bharat / sports

लॉकडाउन के दौरान नई चीजें सीख रहे हैं पृथ्वी शॉ, कहा- संयम बनाए रखना जरूरी - युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कहना है कि डोपिंग प्रतिबंध के कारण क्रिकेट से दूर रहने का समय उनके लिए प्रताड़ना की तरह था लेकिन इससे उनकी रनों की भूख बढ गई है.

Delhi Capitals opener Prithvi Shaw
Delhi Capitals opener Prithvi Shaw
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने पिछले साल 20 वर्ष के इस बल्लेबाज पर 15 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया था. पृथ्वी शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है.

Delhi Capitals opener Prithvi Shaw
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

मैने विश्वास बनाए रखा

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, वो गलती थी. क्रिकेट से दूर रहने का समय प्रताड़ना की तरह था.'' उन्होंने कहा, ''शक और सवाल पैदा होते हैं लेकिन मैने विश्वास बनाए रखा. मैने कुछ समय लंदन में बिताया जहां अपनी फिटनेस पर काम किया. प्रतिबंध पूरा होने पर मैने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और मेरी रनों की भूख बढ गई थी''

पिता की किचन में भी मदद कर रहे

उन्होंने कहा, ''मैने बल्ला उठाया तो अहसास हुआ कि मेरी लय खोई नहीं है. इससे मेरी दृढता बढ गई.'' कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर उन्होंने कहा कि संयम बनाये रखना जरूरी है. उन्होंने कहा, ''हममें से अधिकांश के पास संयम नहीं है. इस पर काम करना होगा. हर किसी को तलाशना होगा कि उसे क्या पसंद है और उसमें परिपक्वता लानी होगी. इससे अधिक संयमित होने में मदद मिलेगी.''

Delhi Capitals opener Prithvi Shaw
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास के अलावा वह अपने पिता की किचन में भी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं अंडे बना लेता हूं और कुछ नयी चीजें सीख रहा हूं. पबजी भी खेलता हूं.''

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने पिछले साल 20 वर्ष के इस बल्लेबाज पर 15 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया था. पृथ्वी शॉ ने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है.

Delhi Capitals opener Prithvi Shaw
भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

मैने विश्वास बनाए रखा

पृथ्वी शॉ ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा, वो गलती थी. क्रिकेट से दूर रहने का समय प्रताड़ना की तरह था.'' उन्होंने कहा, ''शक और सवाल पैदा होते हैं लेकिन मैने विश्वास बनाए रखा. मैने कुछ समय लंदन में बिताया जहां अपनी फिटनेस पर काम किया. प्रतिबंध पूरा होने पर मैने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और मेरी रनों की भूख बढ गई थी''

पिता की किचन में भी मदद कर रहे

उन्होंने कहा, ''मैने बल्ला उठाया तो अहसास हुआ कि मेरी लय खोई नहीं है. इससे मेरी दृढता बढ गई.'' कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर उन्होंने कहा कि संयम बनाये रखना जरूरी है. उन्होंने कहा, ''हममें से अधिकांश के पास संयम नहीं है. इस पर काम करना होगा. हर किसी को तलाशना होगा कि उसे क्या पसंद है और उसमें परिपक्वता लानी होगी. इससे अधिक संयमित होने में मदद मिलेगी.''

Delhi Capitals opener Prithvi Shaw
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ

लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास के अलावा वह अपने पिता की किचन में भी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं अंडे बना लेता हूं और कुछ नयी चीजें सीख रहा हूं. पबजी भी खेलता हूं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.