अबुधाबी : आईपीएल-13 में मंगलवार को एक और हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को मुंबई इंडियंस द्वारा रखे गए 194 रनों के लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत नहीं मिली. राजस्थान 18.1 ओवरों में 137 रनों पर सिमट कर 57 रनों से हार गई.
![Rajasthan Royals](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9078527_smith.jpg)
मैच के बाद स्मिथ ने कहा, "शुरुआत में जल्दी विकेट गंवाने से हमें घाटा हुआ. पिछले तीन मैचों में हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शुरुआत में बटलर और आखिरी में जोफ्रा आर्चर के अलावा हमें काफी काम करना है."
स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की ओर से खेलेंगे जो अभी क्वारंटीन से गुजर रहे हैं.
स्मिथ ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा, "वो 10 अक्टूबर तक नहीं होंगे. ये ज्यादा दूर नहीं है. वो आएं उससे पहले हमें उम्मीद है कि हम कुछ मैच जीतें और लय हासिल कर लें. मुझे नहीं लगता कि हमें घबराने की जरूरत है. ये सिर्फ अपनी रणनीति को लागू करने की बात है."
-
Work to do for Friday.#MIvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/VbXtEnSbFd
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Work to do for Friday.#MIvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/VbXtEnSbFd
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 6, 2020Work to do for Friday.#MIvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/VbXtEnSbFd
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 6, 2020
मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हराकर जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 79 रन, 47 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) की मदद से 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 193 रन बनाए. राजस्थान 18.1 ओवरों में 136 रनों पर ऑल आउट हो गई.