अबु धाबी : सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने शुक्रवार को अपनी विरोधी टीम को एक बार फिर हैरान कर दिया था. अब उन्होंने अपनी सफलता का राज बताया है. राशिद ने बताया कि वे फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने को थोड़ा नजरअंदाज करते हैं, इससे उनके ओवर में कम ओवर जाते हैं.
यह भी पढ़ें- RCB के खिलाफ एलिमिनेटर के दिन टी नटराजन को मिली खुशखबरी, घर आया नन्हा मेहमान
राशिद ने मैच जीतने के बाद कहा, "मैंने इसे बहुत सिंपल रखा था, सही जगह पर गेंद डाल रहा था. मैं अपने पहले के एरिया को देखा और गौर किया कि किस लेंथ पर मैं हिट होता हूं, वो थी फुल लेंथ. इसलिए मुझे पता था कि अगर मैं फुल लेंथ पर डालूंगा को हिट हो जाऊंगा. और सही जगह डालूंगा तो न सिर्फ इकॉनोमी सही रहेगी बल्कि विकेट भी मे सकता हूं."
राशिद खान ने एलिमिनेटर मुकाबले में 5.5 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी.
राशिद ने आगे कहा, "इस विकेट पर गेंद स्किड होती है लेकिन आज ये ज्यादा स्किड नहीं हो रही थी. दुबई में अच्छा टर्न मिल रहा था और बाउंस भी अच्छा था. शारजाह में भी दूसरे हाफ में स्लो हो गया था."
राशिद ने आईपीएल 2020 में खेले गए 15 मैचों में 19 विकेट लिए. उन्होंने अब तक सिर्फ 5.3 की इकॉनोमी से रन दिए हैं.