कराची : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली 20 अगस्त को दुबई में भारतीय शामिया आरजू से शादी करने वाले हैं. अपनी शादी के लिए वे टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को न्यौता देंगे.
हालांकि हसन अली ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वे किन-किन खिलाड़ियों को अपनी शादी में बुलाएंगे. उन्होंने मीडिया से कहा,"अपनी शादी के लिए मैं इंडियन क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को न्यौता दूंगा, आखिरकार हम क्रिकेट मेट्स हैं."
अली ने आगे कहा,"मुझे खुशी होगी अगर टीम इंडिया के खिलाड़ी मेरी शादी के लिए दुबई पहुंचेंगे, बहुत अच्छा लगेगा. प्रतियोगिता मैदान पर होती है मैदान के बाहर नहीं. आखिरकार, हम सब पेशेवर क्रिकेटर्स हैं और हमें एक दूसरे की खुशी का हिस्सा बनना चाहिए."
यह भी पढ़ें- दूसरा टी20: हिटमैन रोहित शर्मा की एक पारी ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अली की होने वाली बेगम दुबई में रहती हैं जबकि उनका परिवार नई दिल्ली में स्थित है. उनके पास इंडियन यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिक्स की डिग्री है और वो एमिरेट्स एयरलाइंस में फ्लाइट इंजीनियर हैं.