ETV Bharat / sports

CSA के पूर्व अध्यक्ष हारून लोगार्ट को नए गठित अंतरिम बोर्ड में किया गया शामिल - Cricket south Africa news

दक्षिण अफ्रीका के इस नए बोर्ड की अध्यक्षता जैक याकूब करेंगे जिसमें CSA के पूर्व अध्यक्ष हारून लोगार्ट भी शामिल हैं.

haroon logart enters CSA's Interim board
haroon logart enters CSA's Interim board
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 8:16 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका सरकार ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) को चलाने के लिए 9 सदस्यीय अंतरिम बोर्ड का गठन किया है.

दक्षिण अफ्रीका के इस नए बोर्ड की अध्यक्षता जैक याकूब करेंगे जिसमें CSA के पूर्व अध्यक्ष हारून लोगार्ट भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगी

समिति में वेस्टर्न प्रोविंस और केप कोबरास के मुख्य कार्यकारी आंद्रे ओडेनडाल भी शामिल हैं. उनके अलावा ओमफिले रामेला, स्टावरोस निकोलो, जुडिथ फरवरी, आंदिले डॉन मबाथा, जालानो वान्या और एनकेको कैरोलिन मामपुरु.

आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक CSA काफी संघर्ष कर रही है. दक्षिण अफ्रीका की सरकार और क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा था. ये विवाद क्रिकेट संघ के मामलों की जांच को लेकर हुआ.

ये भी पढ़े: CSA के पूरे बोर्ड ने इस्तीफा दिया, ओलंपिक निकाय करेगी अंतरिम समिति का गठन

थाबोंग मूरे को CSA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटा दिया था. क्रिस नेनजानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ये दोनों चीजें इसी साल अगस्त में हुई थी.

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका सरकार ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) को चलाने के लिए 9 सदस्यीय अंतरिम बोर्ड का गठन किया है.

दक्षिण अफ्रीका के इस नए बोर्ड की अध्यक्षता जैक याकूब करेंगे जिसमें CSA के पूर्व अध्यक्ष हारून लोगार्ट भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगी

समिति में वेस्टर्न प्रोविंस और केप कोबरास के मुख्य कार्यकारी आंद्रे ओडेनडाल भी शामिल हैं. उनके अलावा ओमफिले रामेला, स्टावरोस निकोलो, जुडिथ फरवरी, आंदिले डॉन मबाथा, जालानो वान्या और एनकेको कैरोलिन मामपुरु.

आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक CSA काफी संघर्ष कर रही है. दक्षिण अफ्रीका की सरकार और क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा था. ये विवाद क्रिकेट संघ के मामलों की जांच को लेकर हुआ.

ये भी पढ़े: CSA के पूरे बोर्ड ने इस्तीफा दिया, ओलंपिक निकाय करेगी अंतरिम समिति का गठन

थाबोंग मूरे को CSA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटा दिया था. क्रिस नेनजानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ये दोनों चीजें इसी साल अगस्त में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.