हैदराबाद : भारतीय महिला और विंडीज महिला के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच एंटीगुआ में खेला गया जिसका अंत भारत के पक्ष में नहीं रहा लेकिन इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने एक उड़ता हुआ कैच पकड़ कर सबको एबी डिविलियर्स की याद दिला दी.
-
Here u go!!
— மெரின் குமார் (@merin_kumar) November 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Penultimate ball SIX and then Harmanpreet Stunner in last ball of the innings !!#WIWvINDW pic.twitter.com/nMoZbDPx1N
">Here u go!!
— மெரின் குமார் (@merin_kumar) November 1, 2019
Penultimate ball SIX and then Harmanpreet Stunner in last ball of the innings !!#WIWvINDW pic.twitter.com/nMoZbDPx1NHere u go!!
— மெரின் குமார் (@merin_kumar) November 1, 2019
Penultimate ball SIX and then Harmanpreet Stunner in last ball of the innings !!#WIWvINDW pic.twitter.com/nMoZbDPx1N
दरअसल मैच में टॉस जीतकर विंडीज की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया फिर पूरे 50 ओवर खेलकर उन्होंने 225 रन बनाए. जिसमें 94 रन पर खेल रही कप्तान स्टेफिनी टेलर ने अपना शतक पूरा करने के लिए लॉग ऑन की ओर एक शॉट खेला जिसके बाद बाउंड्री पर खड़ी हरमनप्रीत कौर ने पूरे ताकत के साथ हवा में उछल कर उसे पकड़ने की कोशिश की. कौर ने सुपरवुमन की तरह हवा में एक हाथ से कैच पकड़ लिया. कौर का ये कैच तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस कैच के अलावा हरमनप्रीत कौर और कोई कमाल ना कर सकी जिसके बाद भारतीय टीम को 1 रन के फर्क से पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम के इस दौरे में 5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने हैं.