ETV Bharat / sports

'बल्लेबाजी करते वक्त बल्लेबाज और गेंदबाजी के समय गेंदबाज की तरह सोचता हूं'

हार्दिक ने कहा, "मैं गेंदबाजी में फाइन ट्यूनिंग पर काम कर रहा हूं लेकिन अंत में यह सोचना पड़ता है कि आपको किस तरह की गेंद फेंकनी है. यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं. एक ऑलराउंडर के रूप में मैं जब बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो बल्लेबाज की तरह और गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज की तरह ही सोचता हूं."

hardik pandya
hardik pandya
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 4:50 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो एक सिर्फ और सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में सोचते हैं जबकि गेंदबाजी के वक्त वह खालिस गेंदबाज की तरह सोचते हैं. हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी में वह पहले ओवर में कुछ महंगे साबित हुए लेकिन अगले ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हार्दिक ने मुकाबले में एक विकेट लिया.

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "मैं गेंदबाजी में फाइन ट्यूनिंग पर काम कर रहा हूं लेकिन अंत में यह सोचना पड़ता है कि आपको किस तरह की गेंद फेंकनी है. यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं. एक ऑलराउंडर के रूप में मैं जब बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो बल्लेबाज की तरह और गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज की तरह ही सोचता हूं."

उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज में हमने कुछ बदलाव करने की कोशिश की और हम पहले बल्लेबाजी कर जीतना चाहते थे. पिच ने हमें अधिक बदलाव करने की इजाजत दी और यह सुनिश्ििचत किया कि बल्लेबाज अपने जोन पर नहीं खेल सकें."

हार्दिक ने कहा कि अब उनका ध्यान टी20 विश्व कप पर है और वह इसमें टीम के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- ISSF World Cup: भारत की महिला और पुरुष एयर पिस्टल टीमों को स्वर्ण

टी20 विश्व कप का आयोजन नवम्बर में भारत में होना है. इससे पहले हार्दिक को आईपीएल के 14वें संस्करण में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलना है. आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है.

अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो एक सिर्फ और सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में सोचते हैं जबकि गेंदबाजी के वक्त वह खालिस गेंदबाज की तरह सोचते हैं. हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें वनडे मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस मैच में 17 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली थी जबकि गेंदबाजी में वह पहले ओवर में कुछ महंगे साबित हुए लेकिन अगले ओवर में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. हार्दिक ने मुकाबले में एक विकेट लिया.

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, "मैं गेंदबाजी में फाइन ट्यूनिंग पर काम कर रहा हूं लेकिन अंत में यह सोचना पड़ता है कि आपको किस तरह की गेंद फेंकनी है. यह थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं कोशिश कर रहा हूं. एक ऑलराउंडर के रूप में मैं जब बल्लेबाजी करने उतरता हूं तो बल्लेबाज की तरह और गेंदबाजी करते वक्त गेंदबाज की तरह ही सोचता हूं."

उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप को देखते हुए इस सीरीज में हमने कुछ बदलाव करने की कोशिश की और हम पहले बल्लेबाजी कर जीतना चाहते थे. पिच ने हमें अधिक बदलाव करने की इजाजत दी और यह सुनिश्ििचत किया कि बल्लेबाज अपने जोन पर नहीं खेल सकें."

हार्दिक ने कहा कि अब उनका ध्यान टी20 विश्व कप पर है और वह इसमें टीम के लिए गेंद और बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- ISSF World Cup: भारत की महिला और पुरुष एयर पिस्टल टीमों को स्वर्ण

टी20 विश्व कप का आयोजन नवम्बर में भारत में होना है. इससे पहले हार्दिक को आईपीएल के 14वें संस्करण में मुम्बई इंडियंस के लिए खेलना है. आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.