ETV Bharat / sports

'विराट-शास्त्री देते हैं मुझे खुलकर खेलने की आजादी' - virat kohli and ravi shastri

हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की तारीफ करते हुए कहा है कि वे उनको खुल कर खेलनी की आजादी देते हैं.

hardik pandya
hardik pandya
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:06 AM IST

बड़ौदा : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री उन्हें खुलकर खेलने की इजाजत देते थे. पांड्या ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पदार्पण किया था, लेकिन उनका ज्यादातर करियर विराट और शास्त्री के नेतृत्व में बीता है. वह पिछले साल कमर के ऑपरेशन के बाद रिकवरी की ओर हैं.

2018 के एशिया कप के दौरान पांड्या को इंजुरी हुई थी. उसके बाद से वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे. पिछले साल उन्होंने अपने लोअर बैक का ऑपरेशन करावाया. वे आईपीएल 2020 से वापसी के लिए तैयार थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ये टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है.

विराट कोहली
विराट कोहली

हार्दिक पांड्या ने कहा, "मेरे ख्याल से धोनी चाहते थे कि मैं अपने अनुभव से सीखूं. विराट और शास्त्री ने मुझे इसकी स्वतंत्रता दी. सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि टीम में मौजूद हर खिलाड़ी को ये स्वतंत्रता है. ये इस टीम की खासियत है. हम सभी गलती करते हैं, लेकिन साथ ही उन गलतियों से सीख लेते हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी पहली आठ गेंदों में 26 रन लुटाए और मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया. जब मेरी गेंद पर 105-110 मीटर का छक्का लगता है तो मुझे एहसास होता कि मैं अब कुछ नहीं कर पाऊंगा. मुझे लगता था कि इससे बुरा क्या होगा लेकिन भाग्य से मैं कुछ विकेट झटकने में कामयाब रहा."

पांड्या को पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में इंडिया ए के लिए भी खेलने का मौका मिला. इस पर उन्होंने कहा, "द्रविड़ हमेशा मुझे वैसे ही स्वीकार करते थे जैसा मैं हूं. उन्होंने कभी मुझे ऐसा एहसास नहीं होने दिया कि वह मेरा आकलन कर रहे हैं. वह हमेशा मेरे खेल का आनंद लेते थे और उन्होंने ऐसा मुझसे कहा."

रवि शास्त्री
रवि शास्त्री

हार्दिक पांड्या को करियर में उस वक्त झटका लगा जब एक टीवी शो में उन्होंने लोकेश राहुल के साथ हिस्सा लिया और वहां उन्होंने महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी की जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांड्या और राहुल को चेतावनी भी दी थी.

पांड्या ने कहा, "मैंने अपने जीवन में गलती की और सबसे अच्छी बात है कि मैंने इसे स्वीकार किया. अगर मैं अपनी गलती स्वीकार नहीं करता तो एक और टीवी शो मेरी लिस्ट में था."

बड़ौदा : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि टीम के कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री उन्हें खुलकर खेलने की इजाजत देते थे. पांड्या ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में पदार्पण किया था, लेकिन उनका ज्यादातर करियर विराट और शास्त्री के नेतृत्व में बीता है. वह पिछले साल कमर के ऑपरेशन के बाद रिकवरी की ओर हैं.

2018 के एशिया कप के दौरान पांड्या को इंजुरी हुई थी. उसके बाद से वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे. पिछले साल उन्होंने अपने लोअर बैक का ऑपरेशन करावाया. वे आईपीएल 2020 से वापसी के लिए तैयार थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से ये टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है.

विराट कोहली
विराट कोहली

हार्दिक पांड्या ने कहा, "मेरे ख्याल से धोनी चाहते थे कि मैं अपने अनुभव से सीखूं. विराट और शास्त्री ने मुझे इसकी स्वतंत्रता दी. सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि टीम में मौजूद हर खिलाड़ी को ये स्वतंत्रता है. ये इस टीम की खासियत है. हम सभी गलती करते हैं, लेकिन साथ ही उन गलतियों से सीख लेते हैं."

उन्होंने कहा, "मैंने अपनी पहली आठ गेंदों में 26 रन लुटाए और मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया. जब मेरी गेंद पर 105-110 मीटर का छक्का लगता है तो मुझे एहसास होता कि मैं अब कुछ नहीं कर पाऊंगा. मुझे लगता था कि इससे बुरा क्या होगा लेकिन भाग्य से मैं कुछ विकेट झटकने में कामयाब रहा."

पांड्या को पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में इंडिया ए के लिए भी खेलने का मौका मिला. इस पर उन्होंने कहा, "द्रविड़ हमेशा मुझे वैसे ही स्वीकार करते थे जैसा मैं हूं. उन्होंने कभी मुझे ऐसा एहसास नहीं होने दिया कि वह मेरा आकलन कर रहे हैं. वह हमेशा मेरे खेल का आनंद लेते थे और उन्होंने ऐसा मुझसे कहा."

रवि शास्त्री
रवि शास्त्री

हार्दिक पांड्या को करियर में उस वक्त झटका लगा जब एक टीवी शो में उन्होंने लोकेश राहुल के साथ हिस्सा लिया और वहां उन्होंने महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी की जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पांड्या और राहुल को चेतावनी भी दी थी.

पांड्या ने कहा, "मैंने अपने जीवन में गलती की और सबसे अच्छी बात है कि मैंने इसे स्वीकार किया. अगर मैं अपनी गलती स्वीकार नहीं करता तो एक और टीवी शो मेरी लिस्ट में था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.