बड़ोदा : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया है. कोरोनावायरस के चलते सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में बंद हैं और कुछ अलग अंदाज में हार्दिक ने अपने बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई दी है.
हार्दिक ने एक मजेदार फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने बड़े भाई को केक खिलाने की एक्टिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसे जीरो कैलरी केक का नाम दिया है. हार्दिक ने फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा है- हैप्पी बर्थडे भाई, हम आइसोलेशन में एक दूसरे का खयाल रख रहे हैं तो ये रहा मेरा जीरो कैलरी केक गिफ्ट आपके लिए. ढेर सारा प्यार क्रुणाल पांड्या.
दोनों भाइयों ने रविवार को पंखुड़ी और नताशा के साथ मिल कर शाम पांच बजे डॉक्टर, नर्स और उन अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया है. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे अपने बड़े भाई क्रुणाल, भाभी पंखुड़ी और मंगेतर नताशा के साथ सलाम ठोक रहे थे.
हार्दिक ने ये वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा - सभी मेडिकल स्टाफ और उन सभी लोगों को जो वायरस से खुद की चिंता किए बिना लड़ रहे हैं. हम लोग आपके आभारी हैं. आप लोग असल हीरो हो.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पांड्या परिवार ने मेडिकल स्टाफ के लिए भेजा संदेश, सलामी देते हुए किया आभार व्यक्त
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता से 'जनता कर्फ्यू' करने का एलान किया था. सभी खिलाड़ी और बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने घरों में बंद हैं और लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि सभी लोग अपने घरों में रहें ताकि ये वायरस और न फैले.