हैदराबाद : भारतीय स्टार अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मंगलवार को इस बात को खारिज कर दिया कि वो टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन से जलते हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु का ये गेंदबाज एक दिग्गज क्रिकेटर बन रहा है.
अश्विन ने टीम इंडिया में भज्जी की जगह ली और वो अभी ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के साथ दुनिया के बेस्ट ऑफ स्पिनर बन गए हैं. भज्जी ने संन्यास नहीं लिया है, उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2016 में खेला था. 39 वर्षीय भज्जी ने देश के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं जो आखिरी मैच उन्होंने 2015 में खेला था. दूसरी तरफ अश्विन ने साल 2011 में डेब्यू किया था और अब तक वे 71 टेस्ट मैच खेले हैं.
हरभजन और अश्विन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की थी. भज्जी ने इस दौरान कहा, “बहुत लोग सोचते हैं कि मैं ईर्ष्या करता हूं. वे जो भी सोचना चाहते हैं, सोच सकते हैं. मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि वर्तमानसमय में जितने भी ऑफ स्पिनर खेल रहे हैं उनमें आप सर्वश्रेष्ठ हो. बेशक मुझे नाथन लियोन भी पसंद है. मैं उसको हमेशा इस स्थान पर रखूंगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलता है जहां परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल नहीं होती हैं. अश्विन उन खिलाड़ियों में हो जो दिग्गज बनने की राह पर हैं. मैं आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. आप ढेर सारे विकेट लो.”