मुंबई: अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रविवार को बताया कि वे अपने घर में दूसरी संतान के आने की तैयारी कर रहे हैं.
बसरा (37) ने ट्विटर पर सिंह और अपनी चार वर्षीय बेटी हिनाया हीर प्लाहा के साथ तस्वीरें साझा कीं. तस्वीर में हिनाया एक टी-शर्ट थामे दिख रही हैं, जिसपर लिखा है, ''जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हूं.''
बसरा ने तस्वीर के साथ लिखा है, ''जल्द ही. जुलाई 2021''
-
Coming soon.. July 2021 ❤️ pic.twitter.com/LmCVs3qIy9
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) March 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Coming soon.. July 2021 ❤️ pic.twitter.com/LmCVs3qIy9
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) March 14, 2021Coming soon.. July 2021 ❤️ pic.twitter.com/LmCVs3qIy9
— Geeta Basra (@Geeta_Basra) March 14, 2021
आपको बता दें कि अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा की शादी को पांच साल हो चुके हैं. वे अब एक बेटी के माता पिता भी बन चुके हैं जिसका नाम उन्होंने हिनाया हीर प्लाहा रखा है. इस कपल की प्रेम कहानी कमाल की है. भज्जी तो गीता को देखते ही क्लीन बोल्ड हो गए थे. उनको गीता से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
आपको बता दें कि भज्जी ने गीता को एक म्यूजिक वीडियो में देखा था और ठान लिया था कि वो गीता से बात कर के रहेंगे. उन्होंने फिर अपने क्रिकेट फ्रेंड्स से गीता का नंबर निकलवाया और 10 महीने की कोशिश के बाद उनको गीता को डेट करने लगे.
हालांकि ये इतना भी आसान नहीं था. आठ साल तक उन्होंने डेटिंग की. गीता का कहना था कि वे अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं इसलिए वे इतनी जल्दी शादी नहीं कर सकतीं. आखिरकार दोनों ने 29 अक्टूबर 2015 को शादी करने के लिए हामी भरी.