हैदराबाद: भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से नाम वापस लेने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.
उन्होंने चेन्नई सिटी पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ चार करोड़ की ठगी हुई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन ने एक व्यापारी को चार करोड़ रुपये दिए थे, जो अब उन्हें लौटाने से मना कर रहा है. वहीं, व्यापारी का कहना है कि उसने भज्जी के सारे पैसे लौटा दिए हैं.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हरभजन अपने एक कॉमन दोस्त के जरिए जी महेश नाम के व्यापारी से साल 2015 में मिले थे. उन्होंने व्यापारी महेश को 4 करोड़ रुपये दिए थे. इसके बाद वे लगातार उन पैसों को वापस पाने के लिए व्यापारी से संपर्क करते रहे लेकिन वे इसे टालता रहा.
इस बीच महेश ने भज्जी को 25 लाख का आईएनआर चेक दिया, जो अमाउंट न होने की वजह से बाउंस हो गया. इसके बाद हरभजन ने हाल ही में चेन्नई में औपचारिक रूप से इसकी शिकायत पुलिस में की. उनकी शिकायत की जांच असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस विश्वेसवरैया कर रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर, महेश ने मद्रास हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. साथ ही उन्होंने अपने एफिडेविट में कहा कि भज्जी से लोन लिया था, लेकिन पूरे पैसे वापस कर दिए गए हैं.
बता दें कि हरभजन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के 13वें संस्करण से भी अपना नाम वापस ले लिया है. इस बात की घोषणा करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "मैं निजी कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा. यह काफी मुश्किल दौर है, मैं कुछ निजता चाहता हूं, मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं. चेन्नई सुपर किंग्स का प्रबंधन ने मेरा काफी साथ दिया है और मैं कामना करता हूं कि उनका आईपीएल अच्छा रहे."
कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब आमीरात (यूएई) में किया जा रहा है. सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं.
इससे पहले सुरेश रैना 29 अगस्त को टूर्नामेंट छोड़कर देश लौट आए थे. हालांकि, हरभजन टीम के साथ यूएई नहीं गए थे.