लंदन: इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आदर्श हैं और आईपीएल के दौरान धोनी को देखकर उन्होंने काफी कुछ सीखा है.
बटलर ने कहा कि धोनी जिस तरह से अपने प्रशंसकों से मिलने वाले दबाव को संभालते हुए मुश्किल स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उससे उन्हें काफी सीख मिली है.
बटलर ने लंकाशायर क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "धोनी हमेशा से मेरे बड़े आदर्श रहे हैं और उनके आस-पास हमेशा से भीड़ रहती है. लोग हमेशा से उनकी झलकी देखना चाहता हैं."
उन्होंने कहा, "उनको देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख रही है. उनको देखकर सीखा कि आपको कैसे शीर्ष स्तर पर मुश्किल स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करना है. यह निश्चित तौर पर सबसे बड़ी बात रही है."
बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं. कोविड-19 के कारण हालांकि लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बटलर ने कहा कि आईपीएल ने उन्हें सिखाया है कि दबाव को कैसे संभालना है.
उन्होंने कहा, "भारत में आपको एक तरह का दबाव झेलना होता है. एक विदेशी खिलाड़ी होने के नाते आप उन चार खिलाड़ियों में से होते हैं जो खेलते हैं. आप जानते हैं कि बाहर जो चार विदेशी खिलाड़ी बैठे हैं वे भी विश्व स्तर के हैं. इसलिए आप प्रदर्शन करने के दबाव में रहते हैं."
इसके अलावा जोस बटलर ने कहा कि कोविड-19 महामारी से निपटने के बाद जब क्रिकेट की वापसी होगी तब बिना दर्शकों के खेलना काफी अजीब होगा.
उन्होंने कहा कि हालांकि इसका यह फायदा होगा कि यह खेल अपने विशुद्ध रूप में पहुंच जाएगा जहां खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा को कोई नहीं देखेगा.
बता दें कि इस वैश्विक महामारी के कारण इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक जुलाई तक देश में सभी तरह के क्रिकेट पर रोक लगा दी है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
बटलर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल क्रिकेट की वापसी होगी.