प्रिटोरिया : पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मखाया नतिनी का मानना है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ उनको साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का कोच कभी नहीं बानएंगे. नतिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट, 173 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 390 विकेट, वनडे में 266 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने छह विकेट लिए हैं. उन्होंने ग्रीम की कप्तानी में कई सालों तक क्रिकेट खेला है.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वे कोच बन गए. उन्होंने 2016 से 2018 तक जिम्बाब्वे टीम को कोचिंग दी फिर उनको बर्खास्त कर दिया गया था. नतिनी को अपनी रफ्तार और बाउंस के लिए जाना जाता था. उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए भी खेला है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 पांच विकेट हॉल लिए हैं.
मखाया ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं अभी भी कोचिंग करना चाहता हूं. मैंने जिम्बाब्वे में अपना समय काफी अच्छा बिताया. मुझे अफसोस है कि सही चीजें करने के लिए मुझे निकाला गया. लेकिन साउथ अफ्रीका के लिए ग्रीम स्मिथ मुझे कभी नहीं बुलाएंगे. उनको जिद्दी लोग नहीं पसंद हैं. इसलिए मुझे लगता है कि प्रोटीज के कोचिंग स्टाफ में शामिल नहीं हो पाऊंगा."