जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका: पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बुधवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक के पद को स्वीकार कर लिया है.
सीएसए के कार्यवाहक सीईओ जैक्स फॉल ने बताया कि स्मिथ अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक इस पद पर बने रहेंगे.
फॉल ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मुझे खुशी है कि स्मिथ आईपीएल तक सीएसए से जुड़ने के लिए तैयार हो गए हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आंकड़ों को देखे तो स्मिथ दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान है. इसलिए मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हुं.'
आपको बता दें कि ग्रीम स्मिथ ने पिछले महीने इस पद के लिए अपना आवेदन वापस ले लिया था.
इस पद पर चुने जाने पर स्मिथ ने कहा, मैंने कितनी बार ये कहा है कि मैं ऐसे मुश्किल वक्त में सीएसए की सहायता करना पसंद करूंगा, खासकर निदेशक की इस नई भूमिका को विकसित करने में.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अभी भी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के बारे में उतना ही भावुक हूं जितना कि मैं पहले था और मैं इस पद को संभालने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. अगले कुछ महीनों में बहुत काम है और ऐसे में मैं चाहुंगा कि मैं अपने कार्यकाल के दौरान सकारात्मक प्रभाव डाल सकूं.'
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रिका को चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है. ये सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का एक हिस्सा होगा.