ETV Bharat / sports

रोहित के साथ साझेदारी महत्वपूर्ण रही : रहाणे - England tour of India

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद शनिवार को कहा कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनकी साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही.

vice-captain Ajinkya Rahane
vice-captain Ajinkya Rahane
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 7:05 PM IST

चेन्नई: रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 300 रन बनाए.

रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "हमें पता था कि पिच पहले दिन से ही टर्न होगी. टॉस जीतना टीम के लिए अच्छा रहा. पहले रोहित और पुजारा, इसके बाद मेरे और रोहित के बीच हुई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही. रोहित ने कहा था कि विकेट पर सकारात्मक रहना जरुरी है. पहले टेस्ट में जो हुआ वो अतीत था और मैं इस पिच पर सकारात्मक रहना चाहता था."

उन्होंने कहा, "हमने स्वीप को लेकर रणनीति बनाई थी और इस पर चर्चा की थी. मेरा मानना था कि पहले 20-30 गेंद काफी महत्पवूर्ण है. इसके बाद आपको गेंद की तेजी और बाउंस का अंदाजा लग जाता है. इस पिच पर सकारात्मक रहना जरुरी था. टीम के लिए 50-60 रन और बनाना अच्छा रहेगा. रिषभ अभी क्रीज पर मौजूद हैं और एक या दो साझेदारी और बन गई तो अच्छा रहेगा."

ये भी पढ़ें- IND vs ENG (चेन्नई टेस्ट) : दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, शतकवीर रोहित की पारी के दम पर भारत का स्कोर 300/6

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) की शतकीय और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 300 रन बना लिए. स्टंप्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 और अक्षर पटेल सात गेंदों में एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

चेन्नई: रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 300 रन बनाए.

रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "हमें पता था कि पिच पहले दिन से ही टर्न होगी. टॉस जीतना टीम के लिए अच्छा रहा. पहले रोहित और पुजारा, इसके बाद मेरे और रोहित के बीच हुई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही. रोहित ने कहा था कि विकेट पर सकारात्मक रहना जरुरी है. पहले टेस्ट में जो हुआ वो अतीत था और मैं इस पिच पर सकारात्मक रहना चाहता था."

उन्होंने कहा, "हमने स्वीप को लेकर रणनीति बनाई थी और इस पर चर्चा की थी. मेरा मानना था कि पहले 20-30 गेंद काफी महत्पवूर्ण है. इसके बाद आपको गेंद की तेजी और बाउंस का अंदाजा लग जाता है. इस पिच पर सकारात्मक रहना जरुरी था. टीम के लिए 50-60 रन और बनाना अच्छा रहेगा. रिषभ अभी क्रीज पर मौजूद हैं और एक या दो साझेदारी और बन गई तो अच्छा रहेगा."

ये भी पढ़ें- IND vs ENG (चेन्नई टेस्ट) : दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, शतकवीर रोहित की पारी के दम पर भारत का स्कोर 300/6

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) की शतकीय और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 300 रन बना लिए. स्टंप्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 और अक्षर पटेल सात गेंदों में एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.