चेन्नई: रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 300 रन बनाए.
-
That's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2W
">That's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2WThat's Stumps on Day 1 of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! @ImRo45's 161 & @ajinkyarahane88's 67 guide #TeamIndia to 300/6. 💪💪@RishabhPant17 & debutant @akshar2026 will resume the play on Day 2.
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
Scorecard 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/scONdNQl2W
रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "हमें पता था कि पिच पहले दिन से ही टर्न होगी. टॉस जीतना टीम के लिए अच्छा रहा. पहले रोहित और पुजारा, इसके बाद मेरे और रोहित के बीच हुई साझेदारी काफी महत्वपूर्ण रही. रोहित ने कहा था कि विकेट पर सकारात्मक रहना जरुरी है. पहले टेस्ट में जो हुआ वो अतीत था और मैं इस पिच पर सकारात्मक रहना चाहता था."
उन्होंने कहा, "हमने स्वीप को लेकर रणनीति बनाई थी और इस पर चर्चा की थी. मेरा मानना था कि पहले 20-30 गेंद काफी महत्पवूर्ण है. इसके बाद आपको गेंद की तेजी और बाउंस का अंदाजा लग जाता है. इस पिच पर सकारात्मक रहना जरुरी था. टीम के लिए 50-60 रन और बनाना अच्छा रहेगा. रिषभ अभी क्रीज पर मौजूद हैं और एक या दो साझेदारी और बन गई तो अच्छा रहेगा."
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (161) की शतकीय और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (67) की अर्धशतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 300 रन बना लिए. स्टंप्स तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 33 और अक्षर पटेल सात गेंदों में एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.